अवैध कब्जा करने वाले पर होगी कानूनी कार्रवाई
अमृतसर 01 अक्तूबर (पवित्र जोत) : मेयर करमजीत सिंह और कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी के दिशा -निर्देशों और अस्टेट अफ़सर धरमिन्दरजीत सिंह के नेतृत्व में भूमि विभाग की टीम की तरफ से हेरिटेज स्ट्रीट, हाल गेट, नज़दीक माता लोंगा देवी मंदिर टाऊन हाल और भारावां के ढाबो के नज़दीक जिन दुकानदारों /व्यक्तियों की तरफ से अपना समान दुकानों के बाहर /बरामदों /फुट्टपाथें आदि पर रख कर नाजायज तौर पर आरज़ी कब्ज़े किये हुए थे, इन आरज़ी कब्जों को मौके से हटाया गया। इसके साथ ही नगर निगम अमृतसर के दफ़्तर के बाहर रणजीत ऐवीन्यू में नाजायज तौर पर लगे खोखे को मौके से हटाया गया।
इसके साथ ही शहरवासियो से अपील की गई कि शहर में सरकारी ज़मीन/फुट्टपाथ /दुकानों के बाहर /बरामदों में कोई भी व्यक्ति समान आदि रख कर नाजायज कब्ज़ा करने की कोशिश न करे। यदि कोई व्यक्ति शहर में सरकारी ज़मीन /फुट्टपाथ /दुकानों के बाहर /बरामदों में समान रख कर नाजायज कब्ज़ा करता पाया जाता है तो उसके ख़िलाफ़ बनती कानूनी कार्यवाही तुरंत अमल में लाई जायेगी।
आज की इस कार्यवाही में राज कुमार इंस्पेक्टर, संजय बावा क्लर्क, विभागीय अमला और पुलिस फोर्स शामिल थे।