नई मैनुअल फोग स्प्रे मशीनों द्वारा शहर की तंग -गलियों बाज़ारों में शुरू की गई फोग स्प्रे

0
55

अमृतसर 23 सितम्बर (राजिंदर धानिक) :  मेयर करमजीत सिंह और कमिशनर मलविन्दर सिंह जगी के दिशा -निर्देशों अनुसार कार्यवाही करते हुए नगर निगम, अमृतसर की तरफ से मैनुअल फोग स्प्रे मशीनों को  शहर के अलग -अलग इलाकों में तंग -गलियों बाज़ारों में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए फोग सप्रेय करने के लिए कर्मचारियों को हैंडओवर करके फोगिंग के काम में लगाई गई हैं। इस सम्बन्धित बताते हुए डा: रमा, ए.ऐम.ओ. ने बताया कि मेयर और कमिशनर की तरफ से डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर निगम की तरफ से जा रही कार्यवाही की देखरेख की जा रही है जिनके दिशा -निर्देश पर कार्यवाही करते हुए आज तारीख़ 23 -09 -2021 को 5 नयी मैनुअल फोग स्प्रे मशीन शहर के अलग -अलग इलाका में भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि 5ओर नयी मैनुअल फोग सप्रेय मशीनों शहर की सेवा के लिए जल्द ही फील्ड में उतारा जाएंगी। उन्होंने बताया कि शहर के तंग गलियों बाज़ारों में फोग सप्रेय मशीनों की गाड़ीयाँ न पहुँचने के कारण फोग स्प्रेय के काम में मुश्किल पेश आ रही थी जिस पर मेयर कमिशनर ने पहल के आधार पर इन मशीनों की खरीद करवाई है जिस के साथ इन तंग गलियों बाज़ारों में फोग सप्रेय ; संभव हो सकी है और इस के साथ शहर में डेंगू मलेरिया के प्रकोप को भी थामा जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY