कैप्टन खेमे के नेताओं पर गिरने लगी गाज
अमृतसर मेयर की कुर्सी पर भी नया चेहरे आने के आसार
अमृतसर,22 सितम्बर (राजिंदर धानिक)- पंजाब में कांग्रेस की गुटबंदी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के ग्रुप के नेताओं पर गाज गिरना शुरू हो चुकी है। जिस पर चलते कैप्टन खेमे के दिनेश बस्सी को इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन की कुर्सी से उतार कर किनारा कर दिया गया उनकी जगह पर कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के नजदीक माने जा रहे काउंसलर दमनदीप सिंह के सिर पर चेयरमैनी का ताज सजा दिया गया। जिसके साथ जहां दमनदीप सिंह को चेयरमैन बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा वहीं ढोल की थाप पर उनके समर्थक भंगड़ा डालते हुए भी नजर आए। दूसरे तरफ चेयरमैनी से हटाए गए दिनेस बस्सी काफी नाखुश नजर आए। वह एक तरफ दमनदीप सिंह को बधाई देते हुए नजर आए परन्तु दूसरे तरफ उनका कहना है की उन्होंने इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन बनने उपरांत करोड़ों के विकास के काम करवाए हैं। विधान सभा मतदान सिर पर हैं, कांग्रेस पार्टी की तरफ से विरोधी पार्टियों का मुकाबला करके कांग्रेसी नेतायों के सिर पर जीत का ताज पहनना है वहीं फिलहाल कांग्रेस की अंदरूनी गुट बंदी का एक दूसरे को शिकार होना पड़ रहा है।
अमृतसर के मेयर की कुर्सी पर भी आ सकता है नया चेहरा
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की नोकझोक के चलते पंजाब के कई नेताओं पर गाज गिर सकती है। कैप्टन गुट के नेताओं से कुर्सियों छीन कर सिद्धू गुट के नेता उस पर बिराजमान किये जा सकते हैं। अमृतसर नगर निगम के मेयर की कुर्सी पर भी नये चेहरे आने के अनुमान शिखरों पर हैं। मेयर करमजीत सिंह रिंटू के मेयर बनने की पहली मीटिंग दौरान कसम उठाने वाले समागम नवजोत सिंह सिद्धू के हल्के के कोई भी काउंसलर उपस्थित नहीं हुए थे। उस समय से ही रिंटू और सिद्धू के बीच मतभेद लोगों सामने नजर आए थे। सिद्धू के हल्के के पार्षदों की तरफ से जालंधर जाकर अलग समागम में हिस्सा लिया गया था। जिसके चलते आने वाले दिनों में कांग्रेस के कई राजनैतिक धमाके होते हुए नजर आने के पूरे आसार बने हुए हैं।