चीफ़ खालसा दीवान की तरफ से ही 20वें सहज पाठ की आरंभता की

0
56

अमृतसर 12 सितम्बर (पवित्र जोत): अमर शहीद बाबा हिंमत सिंह जी गुरुद्वारा में भाजपा की मोदी सरकार ने जनता पर 3 काले कानून आर्डीनैंस जारी करके ज़ुल्म करना बंद करे।  भाई इकबाल सिंह तुंग पूर्व निजी सचिव जत्थेदार श्री अकाल तख़्त साहिब अमृतसर आज  12 सितम्बर को मिशन किसान संघर्ष फतहयाबी के लिए आरंभ सहज पाठों की लड़ी के अंतर्गत चीफ़ खालसा दीवान के प्रधान निर्मल सिंह जी ठेकेदार और सभी दीवान सदस्यों की तरफ से आरंभ किए 19वें सहज पाठ जी के भोग डाले गए और चीफ़ खालसा दीवान की तरफ से ही 20 वें सहज पाठ की आरंभता की गई।  लड़ी के संचालक भाई इकबाल सिंह तुंग पूर्व निजी सचिव जत्थेदार श्री अकाल तख़्त साहिब ने sa संगतों को संबोधन करते कहा कि केंद्र सरकार काले कानूनों की दीवार नीचे सभी भारत निवासी को कॉर्पोरेट घरानों की ग़ुलामी में धकेल रही है साल से देश के हुए विकसित ढांचे को जानबूझ कर किसी साजिश के अंतर्गत तहस नहस करना चाहती है। भाई तुंग ने  कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के अंदर जानबूझ कर एमरजैंसी वाले महौल को तैयार करना चाहती है । इस मौके दरबार साहब के हजूरी रागी भाई सतनाम सिंह  के जत्थो ने संगतों  को कीर्तन करके निहाल किया । उपरांत मुख्य संचालक भाई इकबाल सिंह तुंग ने संयुक्त किसान मज़दूर संघर्ष की फतहयाबी के लिए अरदास की । इस मौके पर प्रोफ़ैसर सुब्बा सिंह संतोख सिंह सेठी भाई अजैब सिंह जी अभ्यास प्रोफ़ैसर सरचांद सिंह ख्याला बाबा सर्जित सिंह मनजीत सिंह ठेकेदार जोगिन्द्र सिंह गुरबीर सिंह लाली हरदीप सिंह सरपंच कुलवंत सिंह दलीप सिंह मक्खण सिंह रशपाल सिंह  ओर साध संगत की तरफ से किसान मज़दूर संघर्ष की फतहयाबी के लिए सहयोग करने का ऐलान किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY