अमृतसर में करोना की रोकथाम सम्बन्धित वैक्सीन लगाने के तोड़े रिकॉर्ड

0
115

एक दिन में 57858 लोगों का किया टीकाकरन

डा.चरनजीत सिंह, डा.रेनूं भाटिया ने किया धन्नवाद

अमृतसर,6 सितम्बर (पवित्र जोत)- कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सेहत विभाग अमृतसर अहम योगदान अदा कर रहा है। सिवल सर्जन डा.चरनजीत सिंह के दिशा निर्देशों और डा.रेनू भाटिया ज़िला टीकाकरन अधिकारी की देख -रेख में समूह स्टाफ सदस्यों की मेहनत की बदौलत 4 सितम्बर 2021 को 57858 लोगों को कोरोना की रोकथाम सम्बन्धित टीकाकरन किया गया। पिछले करीब डेढ़ सालों से करोना की रोकथाम सम्बन्धित किये जा रहे यतनों दौरान अमृतसर में एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीन लगाने का रिकार्ड भी बनाया गया। सिवल सर्जन डा.चरनजीत सिंह और टीकाकरन अधिकारी डाक्टर रेनूं भाटिया ने विभाग के समूह आधिकारियों कर्मचारियों सहित सहयोग देने वाली समाज सेवीं संस्थायों के अधिकारियों और सदस्यों का भी धन्यवाद किया।
डा. रेनूं भाटिया ने जानकारी दौरान कहा कि पंजाब सरकार की हिदायतो के मुताबिक जिन लोगों की पहली वैक्सीन लगाने के 84 दिन बाद भी टीकाकरन नहीं हुआ है उनको पहल के आधार पर करोना की रोकथाम सम्बन्धित वैक्सीन लगवानी ज़रूरी है। ऐसे लोगों का दूसरा टीकाकरन करने सम्बन्धित समाज सेवीं संस्थायों को भी लिस्ट तैयार करने की अपील की गई है। दूसरी वैक्सीन लगाने के लिए सरकार की हिदायतें मुताबिक विशेष तौर पर रविवार वाले दिन कैंप लगाए जा रहे हैं। इस के इलावा गर्भवती महिलाएं,बच्चों को दूध पिलाने वाली औरतें समेत कैंसर, शुगर,हाई बलड प्रेशर ,दमा,टी.बी और ओर पुराने रोगों के साथ सम्बन्धित मरीजों का टीकाकरन करने में भी पहल दी जाये। उन्होंने कहा कि करोना महामारी की रोकथाम को लेकर सेहत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित सामाजिक संस्थायों के लोग अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। जिसके चलते शहरवासियोंbका फ़र्ज़ बनता है कि कैंपों के दौरान पहुँचने वाली टीम को पूरा सहयोग दिया जाये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY