किसान संघर्ष पवित्र और सरबत के भले के लिए : भाई इकबाल सिंह तुंग

0
61

अमृतसर 5 सितंबर (पवित्र जोत) : आज गुरुद्वारा धर्मशाला बाबा हिंमत सिंह जी खालसा माल मंडी जी टी रोड अमृतसर साहिब में केंद्र सरकार की तरफ से किसान विरोधी तीन काले कनून्न के विरोध में संयुक्त किसान मज़दूर संघर्ष समिति की तरफ से आरंभ किए संघर्ष की फतहयाबी के लिए 8जून से आरंभ सहज पाठा की लड़ी के संचालक भाई इकबाल सिंह तुंग ने बताया कि आज 18वें सहज पाठ जी के भोग मनजीत सिंह ठेकेदार के परिवार की तरफ से डाले गए और 19 वें सहज पाठ चीफ़ खालसा दीवान के प्रधान निर्मल सिंह ठेकेदार की तरफ से आरंभ किया गया। लड़ी के संचालक भाई इकबाल सिंह तुंग पूर्व निजी सचिव जत्थेदार श्री अकाल तख़्त साहिब अमृतसर ने कहा कि किसान संघर्ष पवित्र और सरबत के भले के लिए है। भाई तुंग ने कहा केंद्र सरकार पंजाब अंदर जनबूझ कर हालात बिगाड़ रहा है और  सुखबीर सिंह बादल भाजपा की इस चाल में शामिल है ।  केंद्र आपको इस्तेमाल करके लाल पीले काले झंडो की दीवार नीचे पंजाब अंदर सभी राजनैतिक पार्टियों के नेतायों का विरोध करवा कर पंजाब अंदर ला एंड आर्डर की हालत गंभीर करके पंजाब अंदर इलैक्शन से भागना चाहती है और राष्ट्रपति राज लागू करने के लिए आपको गलत रास्ते पर डालने के लिए सभी पार्टियों के नेतायों का विरोध करवा रही है इस विरोध को रोको विरोध अकेली बी जे पी का ही करो।  राष्ट्रपति राज लागू करके 84 वाले हालात पैदा करके हमारी जवानी ख़त्म करने की साजिश है ।  इस मौके दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई हरदेव सिंह जी के जत्थो ने संगत को कीर्तन करके निहाल किया। इस मौके एडवोकेट नवनीत सिंह  जे एन शर्मा गुरप्रीत सिंह  परमिन्दर सिंह प्रीतम सिंह एल आई सी सैक्ट्री अजीत सिंह तलवंडी डोगरा कश्मीर सिंह सिंह स्टोर सतपाल सिंह मुल्ले रवीन्द्र सिंह सचिव कामगार किसान यूनियन अमीर सिंह शाह चन्नण सिंह चाँद मनजीत सिंह ख़ज़ांची जगमेल सिंह रेशम सिंह लोपोके गुरदयाल सिंह टाल वाले <span;>सूबेदार सुखविन्दर सिंह संघरकोट बाबा बोहड़ सिंह आतमजीत सिंह तुंग हरकंवजीत सिंह तुंग गुरबीर सिंह लाली हरदीप सिंह सरपंच और अन्य संगत ने हाज़री लगवाई और गुरू का लंगर अटूट बाँटा गया।</span;>

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY