संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आरंभ किए संघर्ष की फतेहयाबी के लिए आरंभ सहज पाठ का भोग डाला

0
74

अमृतसर,22 अगस्त (राजिंदर धानिक) : आज अमर शहीद बाबा हिंमत सिंह जी के गुरुद्वारा धर्मशाला माल मंडी जी टी रोड अमृतसर साहिब में केंद्र सरकार की तरफ से किसान विरोधी आर्डीनैंस 3 काले कानूनों के विरोध में संयुक्त किसाना मोर्चा की तरफ से आरंभ किए संघर्ष की फतेहयाबी के लिए आरंभ सहज पाठों की लड़ी के अंतर्गत सरदार कश्मीर सिंह जी सिंह स्टोर वालों की तरफ से आरंभ किए 16वें सहज पाठ के भोग डाले गए और बीबी दविदंरजीत कौर तालिबपुरा सुरिदंरपाल सिंह तालिबपुरा की तरफ से 17 वें सहज पाठ आरंभ किया गया। लड़ी के संचालक इकबाल सिंह तुंग प्रोफ़ैसर सरचांद सिंह ख्याला ने केंद्र सरकार को काले कानून कामगार किसानों पर जबरन ठोसने की सख़्त शब्दों में निषिद्धता की और सभी को तीन काले कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मज़दूर संघर्ष की फतहयाबी के लिए सहयोग करने की अपील करते कहा है कि सभी भारत निवासी केंद्र की मोदी सरकार का बाइकाट करें। इस मौके सीनियर कांग्रेसी नेता पंजाब इन्द्रजीत सिंह बासरके ने केंद्र सरकार को भारत विरोधी सरकार कहा और आने वाले समय में देश में से भाजपा का बाइकाट ज़रूरी करो जिससे देश में लोग तंत्र बहाल किया जाये। इस मौके कश्मीर सिंह जी सिंह स्टोर और इन्द्रजीत सिंह बासरके को सम्मानित किया गया। इस मौके भाई अजैब सिंह जी अभ्यासी मैंबर ShPC परमजीत सिंह प्रधान सतिपाल सिंह मूले गुरबीर सिंह लाली हरदीप सिंह सरपंच सुखजीत सिंह सुखी हरजीत सिंह बैंक वाले मास्टर जोगिन्द्र सिंह मनजीत सिंह ठेकेदार आतमजीत सिंह तुंग हरकंवजीत सिंह तुंग अजीत सिंह तलवंडी डोगरा बलबीर सिंह वडाली डोगर जसवंत सिंह सरप्रस्त और हरिमंदिर साहिब जी के हजूरी रागी भाई निर्मल सिंह जी ने गुरबानी के मनोहर कीर्तन करके संगतें को निहाल किया और संगतो का धन्यवाद किया । गुरू का लंगर अटूट बाँटा गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY