अमनजोत कौर रामूवालिया ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व संगठन महामंत्री दिनेश कुमार से की  मुलाकात

0
56

 

 

चंडीगढ़/अमृतसर: 9 अगस्त: (   राजिंदर धानिक  ) :  पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली में भाजपा परिवार में शामिल हुए शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेताओं में से एक शिरोमणि अकाली दल की महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव व जिला प्लानिंग बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन तथा पूर्व सांसद व पूर्व यूनियन मिनिस्टर बलवंत सिंह रामूवालिया की सपुत्री अमनजोत कौर रामूवालिया (मोहाली) ने प्रदेश भाजपा मुख्यलय चंडीगढ़ में पहुँच कर भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा तथा संगठन महामंत्री दिनेश कुमार से मुलाकात की और प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर तथा आने वाले विधानसभा चुनाव संबंधी भावी रणनीति पर चर्चा की।

                अश्वनी शर्मा तथा दिनेश कुमार ने अमनजोत कौर रामूवालिया को भाजपा परिवार में शामिल होने की शुभकामनाएं दीं व कहाकि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की ‘देश को विश्व-गुरु तथा विश्व शक्ति बनाने के लक्ष्य’ तथा ‘सबका साथ सबका विकास’ के दिए नारे को पूरा करते हुए आगे बढ़ती केंद्र सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल होने वाला हर नया कार्यकर्ता इस बात का प्रण लेकर भाजपा में शामिल होता है कि वो जनता की निस्वार्थ सेवा करेगा। भाजपा के इसी लक्ष्य में साथ देने के लिए पंजाब की यह बेटी अमनजोत कौर रामूवालिया भी पंजाब की भलाई और उन्नति के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का साथ देने के लिए अपने साथियों सहित आगे आई है। उन्होंने कहाकि महिलाए हमारे समाज का आधार स्तम्भ हैं और राजनीति में महिलाओं की भागीदारी से उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने भी अपने नए कैबिनेट विस्तार में 11 महिलाओं को मत्री बनाया है। उन्होंने कहाकि पंजाब की राजनीति में महिलाओं तथा हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना ही भाजपा का उद्देश्य है और भाजपा जो कहेगी उसे करके दिखाएगी।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY