पेड़ पौधे लगाकर मनाया गया वन महोत्सव

0
74

अमृतसर 6 अगस्त (पवित्र जोत) : स्थानीय संस्था डीएवी शिक्षण महिला महा विद्यालय बेरी गेट अमृतसर में आज एनएसएस क्लब एवं विज्ञान एवं वातावरण क्लब की तरफ से वन महोत्सव मनाया गया । जिसमें एक हर्बल गार्डन का निर्माण किया गया  इस अवसर की शुरुआत मिशन आगाज से दीपक बब्बर और प्रधानाचार्य डॉ अनीता मैनन द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई तरह के पौधे लगाए गए जिसमें लेमन ग्रास तुलसी अजवाइन एलोवेरा और कई तरह के फलों तथा फूलों वाले पौधे तथा पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर एन एस एस की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर बोलते प्रधानाचार्य अनीता मेनन ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इस अवसर पर दीपक बब्बर ने कहा कि हमें पेड़ पौधे पशु पक्षी पानी पृथ्वी की रक्षा करनी चाहिए ताकि अपने वातावरण को संभाला जा सके । इस अवसर पर डॉ नीरजा गौतम डॉ अनीता शर्मा,सविता रामपाल व  सविता रामपाल उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY