नगर निगम के मुर्दा विज्ञापन विभाग में धीरे -धीरे पड़ने लगी जान

0
82

ग़ैरकानून्नी तरीको के साथ इश्तिहार बाजी करने वालों की आयेगी शामत
अमृतसर, 6जुलाई (राजिंदर धानिक)- पिछले कई सालों से मुर्दा नज़र आने वाले नगर निगम के विज्ञापन विभाग में अब जान पड़नी शुरू हो उठाई है। अपने अपने व्यापार को चमकाने के लिए ग़ैर कानूनी तरीको के साथ की जा रही इशतेहारबाज़ी करने वालों की शामत आ रही है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू,कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी के आदेशो के बाद अधिकारी सुशांत भाटिया की देख -रेख में विभाग की तरफ से बड़े कारोबार करने वाले लोगों, कंपनियाँ को नोटिस जारी करने के बाद निगम के गले में लाखों रुपए आ चुके हैं। आने वाले हफ़्तों में निगम का गल्ला ओर ज़्यादा भरने के आसार बने हुए हैं।
इस सम्बन्धित विज्ञापन विभाग के अधिकारी सुशांत भाटिया ने बातचीत दौरान बताया कि किसी की तरफ से भी ग़ैर -कानूनी तरीके के साथ की जा रही इश्तिहार बाजी बरदास्त नहीं की जायेगी। गलत तरीको के साथ की जा रही इशतेहारबाज़ी के साथ जहाँ नगर निगम को आर्थिक तौर पर नुक्सान हो रहा है वहां शहर भी गंदा किया जा रहा है। सड़कों के किनारों,दीवारों, फुट्टपाथ, वॉल टू वॉल  लगाए जाने वाले फ्लैक्स या लिखित इशतेहारबाज़ी करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इशतेहारबाज़ी करने के लिए नगर निगम की तरफ से निर्धारित किये गए रेटों अनुसार टैकस भरने के बाद ही फ्लैक्स बोर्ड या लाईटों वाले बोर्ड लगाने के लिए इजाज़त होगी। उन्होंने बताया कि टैकस न देने वालों को नोटिस जारी करके जवाबदेही की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY