सेहत कर्मचारीयों ने मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन

0
19

मांगे न मानिंतो 8 और 9 जुलाई को करेंगे मुक्कमल हड़ताल
अमृतसर 5 जुलाई (पवित्र जोत) : गुरू नानक देव अस्पताल में तालमेल समिति पैरामेडिकल और सेहत कर्मचारी यूनियन की तरफ से पंजाब सरकार ख़िलाफ़ मुलाजिमों की मांगों को लेकर रैली की जिसमें मुख्य माँग   पे कमीशन की रिपोर्ट ठीक करके मुलाजिमों के हक में दरुसत किया जाये, हर तरह के कच्चे मुलाज़ीम रेगुलर किये जाएँ, पुरानी पैंशन स्कीम बहाल की जाये आदि माँगों को लेकर आज गुरू नानक देव अस्पताल के OPD गेट पर रोष रैली की गई और दो घंटे अस्पताल का काम बंद किया गया यूनियन के प्रधान नरिन्दर सिंह ने बताया कि सरकार मुलाजिमों की माँगों मानने की बजाय मुलाजिमों को तबाह  कर रही है और यह कमीशन के मुलाजिमों की तनख़्वाह बढ़ने की बजाय कम रही हैं यदि सरकार ने तुरंत माँगों न मानी तो 8और 9 जुलाई को मुकम्मल हड़ताल की जायेगी  । इस रैली में नरिन्दर सिंह प्रधान प्रेम चंद, प्रधान सुखविन्दर सिंह भट्टी ,जतीन शर्मा, राज कुमार पहलवान, जसपाल सिंह ,लवप्रीत ,अमरपाल , अमरजीत खेहरा, अशोक कुमार, मधु ,प्रशोतम कुमार, रवि कुमार ,मलकियत सिंह ,जतिन्दर सिंह, सुनील कुमार, रजेश कुमार ,राज कुमार, मनदीप, लक्की , तरसेम , हरजीत  आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY