बाउंस चैकों का अभी है 6,08,188 का बकाया
कमिशनर के फ़ैसले के बाद 15 दिनों में आए सिर्फ़ 1,17,506
कमिशनर ने कहा था बाउंस चैकों की रिकवरी न आई तो वेतन से काटेंगे पैसे
अमृतसर, 2जुलाई (पवित्र जोत)- अमृतसर से तबादला होने के बाद प्रभार छोड़ने वाले दिन नगर निगम के प्रॉपर्टी टैकस विभाग के काफ़ी आधिकारियों की दूसरे विभागों में बदली कर दीं गई। जानकारी मुताबिक प्रॉपर्टी टैकस विभाग के आधिकारियों की तरफ से निगम कमिशनर कोमल मित्तल के आदेशों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा था। कमिशनर की तरफ से रिकवरी के लिए चैक राशी न लेने के आदेशों के बावजूद टैकस देने वालों को खुश रखने के लिए चैकों द्वारा रिकवरी की गई। पहले रहे कमिशनर कोमल मित्तल की तरफ से करीब 15 दिन पहले प्रॉपर्टी टैकस के सुपरडैंटो को ताड़ना की गई थी बाऊंस हुए 48 चैकों की राशी 7,25,694 को 30 जून 2021 निगम के खातो में जमा करवाई जाये। अगर ऐसा न किया गया तो सम्बन्धित सुपरडंटों के वेतन में से पैसे काटे जाएंगे। परन्तु हैरानी की बात है कि कमिशनर की तरफ से ताड़ना देने के बावजूद कुल 48 चैकों में से सिर्फ़ 17 चैकों की ही रिकवरी की गई। 7,25,694 में से सिर्फ़ 1,17,506 रुपए ही निगम के खाते में डाले गए। जानकारी मुताबिक ऐसीं कमियों के चलते ही निगम कमिशनर को अपनी बदली के आखिरी दिन आधिकारियों की बदली करने का फ़ैसला लेने के लिए मज़बूर होना पड़ा।
भारोसेयोग्य सूत्रों के मुताबिक प्रॉपर्टी टैकस विभाग में काम करने वाले सुपरडैंट के खाते में से अभी भी 31 बाउंस चैकों की 6,08,188 की रिकवरी करनी बकाया है। इनमें से सुपरडैंट अशवनी के 1चैक के 1144 रुपए,दविन्दर सिंह बब्बर के 5 चैकों के 1,80,697 रुपए,सुपरडैंट धरमिन्दरजीत सिंह के 5चैकों के 24,002 रुपए, सुपरडैंट जसविन्दर सिंह के 1चैक के 19,009 रुपए, सुपरडैंट लवलीन शर्मा के 4चैकों के 1,21,560 रुपए,सुपरडैंट प्रदीप राजपूत के 1चैक के 15,109 रुपए,सुपरडैंट पुशपिन्दर सिंह के 3चैकों के 9,210 रुपए, सुपरडैंट सतपाल के 9चैकों के 1,11,888 रुपए,सुपरडैंट सुनील भाटिया के 2चैकों के 1,25,572 रुपए के लिए गए बाउंस चैकों की रिकवरी लेनी बकाया है। जब कि इनमें से कई सुपरडैंट प्रॉपर्टी टैकस में से बदली कर दी गई है। इस तरह नये कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी आदेश जारी करेंगे कि प्रॉपर्टी टैकस विभाग में से बाउंस चैकों की रिकवरी कौन और किस तरह करेगा। पहले कमिशनर कोमल मित्तल की बात करें तो चैकों की रिकवरी उन सुपरडैंटो के पास से भी लेनी बनती है जिनकी तरफ से कमिशनर के आदेश होने के बावजूद चैकों रिकवरी की गई थी और कमिशनर के आदेशों के बावजूद सुपरडैंट बाउंस चैकों की रिकवरी लाने में सुपरडैंट पूरी तरह कामयाब नहीं हो सके।
उधर कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी ने कहा कि प्रॉपर्टी टैकस विभाग के सुपरडैंट की बदली उनके प्रभार संभालने से पहले की गई हैं। उन्होंने कहा कि ज़रूर सुपरडैंटों की कोई न कोई कमी होगी जिसके चलते उनकी दूसरे विभागों में बदली की गई हैं। उन्होंने कहा कि टैकस, बिल और फ़ीसों की रिकवरी के लिए हरेक विभाग के आधिकारियों को पूरी इमानदारी और मेहनत के साथ काम करने की ज़रूरत होगी।