अमरबीर सिंह संधू ने घर बनाने के लिए 2.50 लाख रुपए सहायता के तौर पर दिए

0
139

अमृतसर 12 जून (राजिंदर धानिक) : पिछले लंबे समय से जरूरतमंद बेटियों के अपनी नेक कमाई में से विवाह कार्य करते आ रहे अमरबीर संधू ने अब समाज में ओर भी अलग अलग मुश्किलो में फंसे बेबस और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का बीड़ा उठा लिया है | जिसके अंतर्गत उन्होंने ने अपनी कमाई बीच में से 2.50 लाख रुपए की राशि शिंगारा सिंह निवासी इंद्रा कालोनी को घर बनाने के लिए दी। भाई अमरबीर सिंह संधू ने बताया कि शिंगारा सिंह करीब 20 सालों से इमारत उसारी की मज़दूरी करता आ रहा है । महँगाई के युग में अपनी कमाई के साथ अपना मकान बनाने से असमर्थ था,जिस कारण वह कच्चे मकान में रहने के लिए मजबूर था, जो किसी समय पर भी बारिश आँधी के साथ दुर्घटना का कारण बन सकता था। उसकी मजबूरी को देख कर भाई साहिब ने अपनी नेक कमाई में से शिंगारा सिंह को ढाई लाख की राशि सहायता के तौर पर दी,जिसका उस के परिवार ने तह दिल से धन्यवाद किया गया। इस निराली सेवा की पूरे इलाको में चर्चा चल रही है कि यदि समाज में ऐसे निस्वार्थ दानी की संख्या अधिक हो जाऐ तो दुनिया में बेबस और बेसहारा लोग भी ख़ुशहाल हो सकते है। जिक्र योग्य है भाई अमरबीर संधू की तरफ से अब तक 6163 बेटियों के विवाह करवाए जा चुके हैं जिस में समय समय दौरान घरेलू सामान, कार, बुलेट मोटर साइकिल, पाँच लाख की राशि भी दी जा चुकी है । इसके इलावा गुरू नानक अस्पताल में करीब 800 मरीजों और वारिसों के लिए रोज़मर्रा की लंगर तैयार करके भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि परमात्मा की कृपा के साथ यह सेवाए निरंतर जारी रहेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY