अमृतसर 17 मई (राजिंदर धानिक) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर डा योगराज द्वारा 8वी और 10वी कक्षाओं की साल 2020 2021 के नतीजों का ऐलान कर दिया है। वर्चुअल मीटिंग दौरान पत्रकारों को संबोधन करते डा योगराज ने कहा कि जैसे पिछले साल नतीजा तैयार किया गया था करोना काल के चलते उस आधार पर ही नतीजों को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के स्कूलों के विद्यार्थियों का नतीजा 99.93 प्रतिशत रहा है। गावों के स्कूलों के नतीजे शहरी स्कूलों से अच्छा रहे है। चेयरमैन ने बताया कि आठवीं क्लास की परीक्षा में पंजाब के 11 हजार 268 स्कूल के 3 लाख 7 हजार 272 विद्यार्थी शामिल हुए। जिनमें से 379 विद्यार्थी फेल हुए है। 10वी कक्षा की परीक्षा में पंजाब के 7 हजार 592 स्कूल के 3 लाख 21 हजार 384 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से 3 लाख 21 हजार 163 बच्चे पास हुए है। 10वी कक्षा के सिर्फ 221 विद्यार्थी ही फेल हुए है।
वर्चुअल मीटिंग दौरान सेक्ट्री मुहम्मद तयियब, परीक्षा कंट्रोल जनक राज महीरोक भी मौजूद थे। विद्यार्थी अपना रिजल्ट मंगलवार सुबह 8 बजे वेबसाइट www.pseb.ac.in पर देख सकते है।