अवैध खोखे व पार्किंग पर चला निगम का पीला पंजा

0
41

अमृतसर 10 मई (पवित्र जोत) : अमृतसर में नामवर व्यक्तियों की शह पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके निर्माण किया जा रहा है । शहर में अनेक जगह पर खोखे तैयार किए गए हैं जिनमें से कई शराब के खोखे धड़ल्ले से चल भी रहे हैं।
शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद शराब के ठेके खोलने की नियत के साथ बनाए गए खोखों पर नगर निगम की डिच मशीन का पीला पंजा चलाते अवैध तरीके से बनाए गए खोखों को तोड़ दिया गया है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू व कमिश्नर कमल मित्तल के आदेशों के बाद एसटेट अधिकारी धरमिंदर सिंह की देखरेख में रेलवे स्टेशन गोल बाग वाली साइट शराब के ठेकेदार द्वारा बनाए गए खोखों पर डिच चलाकर तोड़ दिया गया है। इसके अलावा हुसैनपुरा फ्लाईओवर के नीचे अवैध तरीके से चलाई जा रही पार्किंग को भी हटाया गया है। एस्टेट अधिकारी धरमिंदर सिंह ने कहा कि गुरु नगरी में अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे । इस मौके पर इंस्पेक्टर राजकुमार संजय बाबा अभिषेक शर्मा दविंदर भट्टी सहित कई निगम व पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY