शिक्षा विभाग की तरफ से उड़ान प्रोजैक्ट और वर्ड आफ दा डेय सम्बन्धित दो दिवसीय आनलाइन मुलांकन 10 मई को

0
63

 

अमृतसर, 8मई ( राजिंदर धानिक ) : शिक्षा विभाग पंजाब सरकारी स्कूलों की शिक्षा को जरूरी और गुणात्मिक बनाने के लिए हर समय यतनशील है इसी लड़ी के अंतर्गत शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से पिछले समय दौरान विद्यार्थी के लिए उड़ान प्रोजैक्ट और वर्ड आफ दा डेय गतिविधि के अंतर्गत आम ज्ञान, भूली विसरी दुर्लभ पंजाबी शब्दावली और अंग्रेज़ी भाषा का रोज़मर्रा की एक शब्द साथ साथ ओर महत्वपूर्ण जानकारी स्लाइडों के रूप में स्कूल स्तर तक पहुंची जा रही है। शिक्षा विभाग की तरफ से ऐसीं गतिविधियों का समय समय पर मुलाकण भी किया जाता है जिस मंतव्य के लिए पिछले कुछ दिनों से सैशन 2020 -21 दौरान भेजी गई समुच्चय सामग्री की दोहराई भी करवाई जा रही है। इस सम्बन्धित सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.सि＀्) अमृतसर और सुशील कुमार तुली ज़िला शिक्षा अफ़सर (ऐ.सि＀्) अमृतसर ने जानकारी देते बताया कि 10 मई को उड़ान प्रोजैक्ट और 12 मई को वर्ड आफ दा डेय (अंग्रेज़ी और पंजाबी) का आनलाइन मुलांकन किया जायेगा जिस सम्बन्धित डायरैक्टर ऐस.सी.ई.आर.टी. की तरफ से पत्र जारी करके रूपरेखा बनायी गई है। उड़ान प्रोजैक्ट अधीन स्लाइडें के द्वारा भेजे गए प्रश्नों और आधारित मुलांकन 20 अंकों का होगा। उन्होंने बताया कि 6वी से 8वीं, 9वीं से 10वीं और 11वी से 12वीं जमातों के तीन अलग अलग ग्रुप अनुसार लिंक सर्व शिक्षा विभाग पंजाब की वैबसाईट और अपलोड किये जाएंगे जहाँ विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार 48 घंटों के अंदर मुलांकन आनलाइन मुकम्मल करेंगे।

इसी तरह वर्ड आफ दा डेय के मुलांकन सम्बन्धित जानकारी देते शिक्षा आधिकारियों ने कहा कि 12 मई को पिछले साल भेजे गए अंग्रेज़ी और पंजाबी भाषा के शब्दों और आधारित दोनों भाषाओ के 15 प्रश्न के भी ऐस.ऐस.ए. की वैबसाईट और 48 घंटों के लिए उपलब्ध गुग्गल लिंक के द्वारा विद्यार्थी मुलांकन हल कर सकेंगे। इस समय शिक्षा आधिकारियों ने ज़िलो के समूह स्कूल मुखियों को मुलांकन सम्बन्धित लिंक विद्यार्थियों तक पहुंचाने और इन मुलांकणों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों का भाग लेने को यकीनी बनाने के लिए कहा है। इस मौके हरभगवंत सिंह, रेखा महाजन (उप ज़िला शिक्षा अफ़सर), बलराज सिंह ढिलों डी.ऐस.ऐम., परमिन्दर सिंह सरपंच ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर, दविन्दर कुमार मंगोतरा सोशल मीडिया कोआरडीनेटर, नरिन्दर सिंह ज़िला विज्ञान मेंटर, जसविन्दर कौर जिला मैंटर अंग्रेज़ी, रजिन्दर सिंह ए.ऐस.ऐम उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY