इंजीनियर बलजीत सिंह, सुपरडंट रजिन्दर शर्मा और जे.ई.पारस चावला को बढ़िया कारगुजारी के लिया किया उत्साहित

0
65

अमृतसर 1अप्रैल (राजिंदर धानिक):- नगर निगम, अमृतसर के वाटर स्पलाई और सिवरेज विभाग की तरफ से मेयर करमजीत सिंह, कमिशनर कोमल मित्तल और वाटर स्पलाई और सीरवेज़ सब समिति चेयरमैन महेश खन्ना की तरफ से दिए गए दिशा -निर्देशों के हवाले में केंद्रीय जेल भराड़ीवाल को जेल अंदर इस्तेमाल करे जा रहे पानी के सम्बन्ध में तारीख़ 1-3-2017 से अब तक का बिल जिसकी रकम 1.04 करोड़ रुपए बनती था भेजा गया था, जिस सम्बन्धित तकरीबन एक साल से अधिक समय तक सम्बन्धित विभाग के साथ तालमेल किया जाता रहा और ज़रुरी पत्र व्यवहार केंद्रीय जेल की तरफ से नगर निगम को 1करोड़ 26 हजार रुपए की अदायगी की गई है। इस सम्बन्धित माननीय मेयर साहब जी की तरफ से वाटर स्पलाई विभाग के कार्यकारी इंजीनियर बलजीत सिंह, सुपरडंट रजिन्दर शर्मा और जे.ई.पारस चावला को उत्साहित किया गया और कहा गया कि भविष्य में भी अपनी कारगुज़ारी को ओर बहत्तर बनाने और नगर निगम की हदूद अंदर बाकी सरकारी अदारों विरुद्ध लम्बित पड़े बकाए की वसूली वित्त साल 2021 -22 में की जानी यकीनी बनाई जाये, इस के इलावा समूह विभाग को हिदायतें की गई कि शहर में लगे हुए नाजायज कनैकरशों की खोज की जाये और इन विरुद्ध पंजाब म्यूंसपल निगम एक्ट -1976 की धारा 189 अधीन कार्यवाही करते हुए कनैकशन को काट दिया जाये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY