सफाई मजदूर यूनियन ने दिया मेयर और कमिश्नर को मांग पत्र

0
148

मांगों का हल अगले 72 घंटे में न हुआ तो करेगे हड़ताल
अमृतसर 23 मार्च (राजिंदर धानिक) : सफाई मजदूर यूनियन नगर निगम द्वारा अपनी मांगों को लेकर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और नगर निगम कमिश्नर के पी ए को मांग पत्र दिया गया। जिसमें सफाई सेवक द्वारा ₹100000 रिश्वत लेने और सेनेटरी इंस्पेक्टर मंगतराम के ऊपर एफ आई आर और विभाग द्वारा सस्पेंड किया जाए। सुरिंदर कुमार सैनेट्री सुपरवाइजर वार्ड नंबर 1, 79, 85 में ड्यूटी करता था और उसे वहीं पर ही लगाया जाए। किसी यूनियन के दबाव में आकर उसकी बदली न की जाए। जो 15 साल पुरानी गाड़ियों का काम बंद कर दिया गया है उसका काम शुरू किया जाए। ऑटो वर्कशॉप में पंचर लगाने की कोई सुविधा नहीं है और न ही बाथरूम है जिस कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ड्यूटी दौरान जो सफाई कर्मचारी की मौत होती है उसको 10 लाख रुपए का हर्जाना दिया जाए। यदि इन मांगों को जल्द से जल्द हल न किया गया तो यूनियन अपने हक के लिए कुछ भी करने से गुरेज नहीं करेगी जिसकी जिम्मेवारी नगर निगम की होगी। यदि अगले 72 घंटों में इन मांगों का निपटारा नही किया जाता तो यूनियन हड़ताल करने से भी गुरेज नहीं करेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY