चण्डीगढ/अमृतसर , 2 मार्च (राजिंदर धानिक) – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने देश के विपक्षी दलों के नकारात्मकता से ग्रसित नेताओं को आड़े हाथों लेते हुये कहा की ” गान्धी परिवार” के पिछल्गु वामपन्थी व परिवारवाद को बढाने में जुटे दलों के सरपरस्त नेता हमेशा ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते करते देश की तरक्की ,आत्मनिर्भरता का भरपुर विरोध करने के आदि हो गए है उन्हें भारत की तरक्की चाहे वो अर्थव्यवस्था की हो, या बाहरी सुरक्षा में छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नही की नीति की सफलता , या भारत की कूटनीतिक जीत में विश्व के सभी नेताओं से दोस्ती हो या कोविड महामारी के खिलाफ सफल लड़ाई की या कोविड की विश्व की सबसे बढ़िया व सबसे कारागार वैक्सिंग बनाने की पहल हो हर बात का विरोध करने की आदत में भरत का विरोध करने से भी परहेज नही कर रहे हैं।
चुघ ने कहा की विश्व की भरोसेमन्द रेटिंग एजेण्सी मुडोज जब भारत की अर्थव्यवस्था में हुई कोरोना काल की गिरावट के आकडे बताती है तब भारत का समूचा विपक्ष एकजुट होकर मुडीज का हवाला देकर मोदी सरकार पर आक्रामक हो जाता है।
चुघ ने उसी विश्व विख्यात रेटिंग एजेंण्सी मुडीज के 2021-2022 के नये आकडे व अनुमान जारी करते हुये कहा की रेटिंग एजेण्सी के ताजा अनुमानों के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े और कड़े लॉकडाउन के बाद देश की अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है।ऐसे में 2021-22 में घरेलू अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 13.7 प्रतिशत तक जा सकती है। मूडीज ने पहले 2021-22 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 10.08 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था, लेकिन फरवरी 2021 में उसने इसे संशोधित करते हुए कहा है कि अब अगले वित वर्ष में घरेलू अर्थव्यवस्था 13.7 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर सकती है।
चुघ ने कहा की मूडीज ने सिर्फ अगले वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि के आंकड़े नहीं बदले हैं. बल्कि उसका कहना है कि चालू वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत सिकुड़ेगी. हालांकि अपने पुराने अनुमानों में उसने इस अवधि में… देश की जीडीपी 10.6 प्रतिशत सिकुड़ने की बात कही थी।
चुघ ने कहा की मूडीज ने अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2021-22’ के फरवरी संस्करण में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत ने दुनिया के सबसे बड़े और कड़े लॉकडाउन का सामना किया। इस वजह से 2020 की दूसरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में सबसे तेज गिरावट देखी गई। हालांकि अब अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। 2020 के अंत तक अधिकतर आर्थिक गतिविधियों ने कोरोना महामारी से पूर्व के स्तर को प्राप्त कर लिया।
चुघ ने देश के विरोधी दलो को कठघरे में खडा करते हुये कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था 2024 तक पांच ट्लिियन डाॅलर करने के मार्ग पर चल कर आत्मनिर्भर भारत बनाने में कोई कसर नही छोडेगी।