अमृतसर 12 फरवरी (अरविंदर वडेच) : नगर निगम अमृतसर के सेनेटरी सुपरवाइजर सुरिंदर कुमार पुत्र चमन लाल निवासी रतन सिंह चौक ने खुद पर हो रही धक्के शाही के खिलाफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार और बिट्टा यूनियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुरिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेनेटरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने रंजिश रखते हुए झूठे आरोप लगा कर नगर अधिकारियों को गुमराह करके मुझे शो काज नोटिस जारी करवाया है। उन्होंने बताया कि अशोक मेरे साथ रंजिश रख रहा है क्यों कि कॉरोना काल में उसने अपने पुत्र और भांजे को अर्जी तौर पर सप्रे मैनों में रखवाया था और उनको बिना काम किए वेतन दिया जा रहा था। मेयर और निगम कमिश्नर द्वारा जारी हिदायतों मुताबिक सप्रे मैनों को काम पर बुलाने और काम करवाने के लिए कहा गया था और जब सेनेटरी इंस्पेक्टर के पुत्र और भांजे को काम के लिए कहा गया तो रंजिश करने लग गया। अशोक कुमार जो वेस्ट में ड्यूटी करता है और विनोद बिट्टा का दामाद है। अशोक ने वेस्ट सब जोन में खुद फर्नीचर तोड़ने और खुद फोटो खीच कर मेरे पर शराब पी कर फर्नीचर तोड़ने के झूठे आरोप लगा दिए जब कि में वहां था भी नहीं। सुरिंदर कुमार ने कहा कि वह विनोद बिट्टा की यूनियन में काम करता था। लेकिन यूनियन की बुरी नीतियों को देखते हुए किनारा कर लिया उस कारण है रंजिश की जा रही है। जब को मेरे द्वारा किए जा रहे कामों की काउंसलर से भी जानकारी ली का सकती है। इस संबंधी सेहत अधिकारी अजय कंवर सिंह को डायरी नंबर 1635 तहत लिखित सूचना कर दिया गया है।
सही फैसला लिया गया – सेहत अधिकारी
नगर निगम के सेहत अधिकारी डॉक्टर अजय कंवर सिंह ने कहा कि सुरिंदर कुमार पूरी जांच के बाद मुअतिल किया गया है। उसकी बदली की गई थी जिसको लेकर उसने दफ्तर में तोड़ फोड़ की और उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है। इस संबंधी निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को फोन किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।