अमृतसर 3 फरवरी (राजिंदर धानिक) : : हर घर सफ़ाई मुहिम के अंतर्गत अब तक जिले में 31 हज़ार पखाने बन चुके हैं,जिस पर 51 करोड़ 45 लाख 35 हज़ार 500 रुपए लागत आई है। इन पखान्यों के बनने के साथ लोगों का बुनियादी सहूलतें मिलने साथ जीवन स्तर में सुधार हुआ है और अमृतसर ज़िला 28 मार्च 2018 से खुले पखाना मुक्त ऐलाना जा चुका है।
हर घर सफ़ाई मुहिम और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के मकसद के साथ ब्लाक अजनाला में 5932, अटारी में 4925,चोगावें में 3210, हर्षा छीना में 2353, जंडियाला में 2213, मजीठा में 2069, रईआ में 3195, तरसिक्का में 2793 और वेरका में अब तक 4310 पखाने मुकम्मल हो चुके हैं और 6628 पखाने पर काम चल रहा है जो कि बहुत जल्दी मुकम्मल हो जायेगा।
इस सम्बन्धित बातचीत करते गाँव भगतपुरा के गुरदीप सिंह ने बताया कि उसके घर में पखाना बनने साथ उसके परिवार को काफ़ी राहत मिली है।
ज़िक्रयोग्य है कि पखाना बनाने के लिए जल स्पलाई और सेनिटेशन विभाग की तरफ से हरेक लाभ पात्री को तीन किश्तों में 15 हज़ार रुपए भी दिए जा रहे हैं और विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गाँवों में कैंप लगा कर लोगों को अपने घरों में पखाना बनाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। इसके साथ साथ विभाग की तरफ से 32 गाँवों में सफ़ाई मुहिम के अंतर्गत कम्यूनटी सैनटरी कंपलैक्स भी बनाऐ जा रहे हैं और गाँवों के कूड़ा करकट प्रबंधन के लिए वेस्ट मैनेजमैट अधीन काम भी किया जा रहा है जो कि अक्तूबर 2022 तक मुकम्मल हो जायेगा।