दर्जा चार कर्मचारियों को पक्के ना किए जाने को लेकर की गई रोष रैली

0
87

अमृतसर 21 जनवरी (पवित्र जोत) : गुरू नानक देव अस्पताल, सरकारी मैडीकल कालेज, टी बी अस्पताल में ठेके पर लगे दर्जा चार कर्मचारियों यूनियन की तरफ से गुरू नानक देव अस्पताल में काम बंद करके ओपीडी गेट पर पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ नरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में रोष रैली की गई जिस में दोष लगाया गया है कि पंजाब सरकार की तरफ से पिछले 11 सालों से काम कर रहे दर्जा चार कर्मचारियों को अभी तक पक्का नहीं किया गया। यूनियन की तरफ से कहा गया कि पंजाब सरकार की तरफ से एक पत्र जारी कर दिया गया है कि दर्जा चार की रेगुलर भर्ती नहीं की जाऐगी और आउटसोर्सिंग के द्वारा ही कर्मचारी रखे जाएंगे जिस के यूनियन नेे कड़ा नोटिस देते हुए पंजाब सरकार ख़िलाफ़ दो घंटे अस्पताल का काम बंद करके रोष रैली की गई और मैडीकल सुपरडैंट डा जे पी अत्तरी को एक मैमोरंडम दिया गया और चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने दर्जा चार कर्मचारियों को पक्का न किया गया तो समूचा अस्पताल के कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे जिस की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी । इस रोष रैली में नरिन्दर सिंह प्रधान जतीन शर्मा बलविन्दर सिंह राम कलफ़ सविन्दर सिंह भट्टी नरेश कुमार मनदीप यूसफ सुखविन्दर सिंह रेशम सिंह रणजीत शाम कुमार सन्दीप सिकंदर काकु राजदीप कश्मीर मसीह मद्दी सुखराज गुरिन्दर सिंह राज कुमार सौरव भल्ला हरदीप महिंद्र महिंद्र प्रकाश सुभाष हरदीप लाली आदि इस रैली में उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY