जाखड बताए कि कितने युवाओं को नौकरी व मोबाईल दिए-गौरव महाजन
अमृतसर 15 जनवरी (पवित्र जोत) : पजाब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सह प्रमुख गौरव महाजन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पजाब में अपने जनाधार को बनाए रखने की कोशिश में नकारात्मक राजनीति का सहारा ले रही है । श्री महाजन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पजाब में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेसी अपने चुनावी घोषणापत्र को पूर्ण रूप से लागू करवाने में असफल सिद्ध हुए है। उन्होंने कहा कि हर घर नौकरी व मोबाईल देने की हवाई धोषणा टाँय टाँय फिसस हो चुकी है । श्री महाजन ने कहा कि कांग्रेस के पजाब प्रधान जाखड बताए कि चार साल के कार्यकाल में कितने नवयुवायो को सरकारी नौकरी व मौबाईल मुहैया करवाए गए है ? उन्होंने कहा कि असफल कांग्रेसी अब प्रदेश में नकारात्मक राजनीति पर उतरते हुए अपने कैडर में बढ़ते असतोष को रोकने की कोशिश में जुटी है। श्री महाजन ने कहा कि प्रदेश में ला आडर की स्थिति जगज़ाहिर है तथा लूट खसोट, चोरी डकैती , क़त्ल गैगवार आम बात हो चुकी है। श्री महाजन ने कहा कि नशीली पदार्थ की सरेआम बिक्री सरकार की प्रशासन पर ढीली पकड़ की तस्वीर बयान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चार सालों से केन्द्र सरकार से सहयोग की बजाए अड़ियल रवैया अपनाती रही है।श्री महाजन ने कहा कि कांग्रेसी नेता आपस में ही गोलियाँ चला कर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा रहे है। श्री महाजन ने कहा कि कांग्रेस में बढ़ते असंतोष को दबाने हेतु ही कांग्रेस किसान आंदोलन का सहारा लेने की नकारात्मक राजनीति की राह पर चल रही है।श्री महाजन ने बताया कि प्रदेश में हज़ारों करोड़ों के सड़क प्रोजेक्ट केन्द्र सरकार की देन है । श्री महाजन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देती रही है तथा नकारातमक राजनीति करते हुए पजाब व हरियाणा के कांग्रेसियों द्वारा राजभवन घेरने का प्रयास निन्दा योग्य व लोकतान्त्रिक आज़ादी का दुरूपयोग करने का प्रत्यक्ष प्रमाण है।