कैबिनेट मंत्री सोनी ने मानव अधिकार वैलफेयर सोसायटी को दिया 1लाख रुपए का चैक

0
35

अमृतसर 10 जनवरी (पवित्र जीत) : ओम प्रकाश सोनी डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री पंजाब ने आज अपने निवास स्थान पर मानव अधिकार वैलफेयर सोसायटी को 1लाख रुपए का चैक भेंट किया और कहा कि यह संस्था की तरफ से लोगों की भलाई के लिए अनेकों काम किये जा रहे हैं जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है।
सोनी ने कहा कि शहर में कई एन जी ओ की तरफ से लोग भलाई के काम किये जाते हैं और उन की तरफ से समय समय पर इन भलाई संस्थायों को लोगों की सहायता के लिए अनुदान भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओर भी संस्थायों को आगे आ कर ज़रूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान भी जहाँ सरकार की तरफ से ज़रूरतमंदों की सहायता की गई वहां कई संस्थायों की तरफ से भी इस काम के लिए अधिक -चढ़ कर भाग लिया गया।
इस मौके विकास सोनी काऊंसलर, कमल पहलवान, वरदान भगत रोकी, रवि हरिपुरा, विशाल कुमार, प्रवीण बावा, चेतन सहदेव, सन्नि कुमार उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY