कौशल विकास के माध्यम से लाखों नोजवानो को रोजगार युक्त करने का भागीरथी प्रयास प्रधानमन्त्री मोदी जी ने किया है – केवल कुमार

0
32

 

इनस्टीययुट फार स्किल के 500 छात्र छात्राओं को कौशल विकास के सर्टिफिकेट वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ – राधिका चुग

अमृतसर 21 दिसंबर (राजिंदर धानिक)  – प्रधानमन्त्री कौाल विकास योजना के अन्तर्गत NSFDC के तहत इन्स्टीच्युट फाॅर स्किल डेवेलपमैण्ट लाहोरी गेट की तरफ से एस.सी मेकअप पास आउट करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देने के समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में पंजाब पुलिस के पूर्व एस.पी व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री केवल कुमार गिल ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के माध्यम से पुरे देश में लाखों युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरो पर खडा होकर स्वंय के लिये व समाज के अन्य लोगों के लिये भी रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

संस्थान की डायरेक्टर श्रीमति राधिका चुघ ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा की छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर मेकअप सौन्दर्य से अपना अच्छा से जीविकोपार्जन कर सकेगें। साथ ही उन्हें किन्ही के उपर आश्रित नही रहना पडेगा। उन्होनें कहा की युवा स्वरोजगार करें तभी सीखे ज्ञान का उन्हें पूरा लाभ मिल सकता है। उन्होनें कहा की ब्यूटी व हेयर के  प्रशिक्षित छात्रों की सबसे ज्यादा मांग है।

श्रीमति राधिका चुग ने कहा की वर्तमान समय में स्वरोजगार के क्षेत्र में बहुत स्कोप है उन्होंने कहा की कौशल विकास केन्द्र युवाओं के हुनर को निखारने में मदद कर रहा है, जिससे उन्हें अपनी आजीविका चलाने के लिए सही मागदर्शन मिल रही है।

समारोह में संस्थान की छात्र छात्राओं ने पंजाबी संस्कृति के लोकगीतो , भागडा , गिद्वा व देशभक्ति से ओतप्रोत गायन का मंचन कर श्रोताओं को मंत्रमुध कर दिया। मुख्य अतिथि श्री केवल कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को भारत सरकार द्वारा जारी 500 प्रमाण पत्र बांटे।

इस अवसर पर मैनेजर मोनिका ,मैडम सपना , नितिका , मानसी , रूपाली ,अवनीत ,मनप्रति , मनिंदर , रीतू , गुरप्रति आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY