अमृतसर, 19 दिसम्बर (राजिंदर धानिक) : हलके का कोई भी इलाका विकास पक्ष से खाली नहीं रहेगा यह विचार ओम प्रकाश सोनी, डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री पंजाब ने 44 लाख रुपए की लागत के साथ वार्ड नं: 57 और गुरबख़स नगर के इलाके में विकास के कामों की शुरुआत करते कहा। उन्होंने कहा इस इलाके की गलियों में सी.सी. फलोरिंग और इंटरलाकिंग टाईलों का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा जो भी वायदे इलाकावासियों के साथ किये गए थे वह सभी ही पूरे किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस इलाको के पार्कों का नवीनीकरन भी करवाया जा चुका है के साथ ही सभी शहर के काम पहल
ले के आधार पर करवाया जा रहे हैं।
सोनी ने काम के निगरानी करने वाले अधिकारियों को कामों प्रति सही समय पर मुकम्मल करने की हिदायत की। इस मौके पर विकास सोनी पार्षद, सरबजीत लाटी पार्षद, परमजीत चोपड़ा, चेतन सहदेव, डा. कमल विर्दी, गुरनाम सिंह, रामपाल, शंकर अरोड़ा और इलाकावासी उपस्थित थे।