अमृतसर 8 दिसंबर (पवित्र जोत) : किसान जत्थेबंदियाँ की तरफ से जारी आंदोलन दौरान 8 दिसंबर को दिए भारत बंद को आज भारी समर्थन मिला।आज अमृतसर में वालमिक धार्मिक सिख भाईचारे के स्मुलियत करने वाले संगठन गुरू ज्ञान नाथ बालमीक धर्म समाज के राष्ट्रीय चेयरमैन संत बाबा नछत्तर नाथ जी और नेशनल प्रधान करमजीत सिंह गिल (कर्म गिल) के नेतृत्व में अपने समाज के समर्थकों के साथ शहर में भारत बंद को समर्थन दिया और शहर में पैदल मार्च निकाला जो कचहरी चौंक से होता हुआ लारेंस रोड तक और फिर लारेंस रोड से हाल बाज़ार और फिर पुतलीघर स्थित स्वामी वाल्मीक जी की मूर्ति तक था और यह मार्च स्वामी वाल्मीक जी को माथा टेकने उपरांत समाप्त किया। जिस दौरान हरेक मनुष्य ने बंद को काफी सहयोग दिया और मार्केट बंद की। संत बाबा नछत्तर नाथ और करमजीत सिंह गिल की तरफ से मोदी सरकार को सख़्त ताड़ना देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारे किसान भाइयों पर थोपे काले कानून वापिस नहीं लेती तो आने वाले समय में किसान मज़दूर जत्थेबंदियाँ की तरफ से दिए प्रोगराम अनुसार यह आंदोलन को शिखर पर पहुँचाया जायेगा और बालमीकी धार्मिक सिख भाईचारे की तरफ से सरकार ख़िलाफ़ तीखा संघरश शुरु किया जायेगा। इस मौके उनके साथ जत्थेबंदी के सैंकड़े साथी उपस्थित थे।