अमृतसर, 14 जून (आकाशमीत): अमृतसर में प्रतिदिन कोरोना पाजीटिव मरीजों के बढ़ रहे ग्राफ ने शहरवासियों की नींद हराम कर दी है। जिला प्रशासन व सरकार गुरू नगरी में कोरोना की रफ्तार को कम करवाने में फेल साबित हो रही है। रविवार को महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से 15 नये कोरोना पॉजीटिव केस पाए गए। जबकि गाँव पंडोरी महिमा निवासी कोरोना पॉजीटिव अवतार सिंह की मौत हो गई है।
सिवल सर्जन कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ईलाका शिवा इंक्लेव, जी.टी. नजदीक यूको बैंक, अन्नगढ़, कटड़ा खजाना, खूह बम्बे वाला से 1–1 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाया गया। इसके इलावा गाँव रईया व कोटला डूम रामतीर्थ से संबंधित लुधियाणा से 2 कोरोना पाजीटिव केस पाए गए। ईलाका वृंदावन गार्डन से पहले से ही कोरोना पाजीटिव पाए गए अशोक कुमार के सम्पर्क में आने वाले 7 लोग भी कोरोना पाजीटिव पाए गए है। इस तरह अमृतसर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 613 तक पहुंच गई है। 418 लोगों को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 20 लोग कोरोना की बीमारी के चलते मौत का शिकार हो चुके हैं। महानगर के विभिन्न अस्पतालों में 175 लोग उपचाराधीन है।