चंडीगढ़/अमृतसर: 28 नवम्बर ( पवित्र जोत ): प्रदेश भाजापा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने किसान आन्दोलन को लेकर जारी अपने ब्यान में कहाकि किसानों को अपने मुद्दों को हल करवाने के लिए विरोध प्रदर्शनों का रास्ता छोड़ कर टेबल पर आकर बातचीत कर सुलझाना चाहिए। शर्मा ने कहाकि केंद्र ने किसान नेताओं से अगले दौर की बातचीत के लिए पहले ही 3 दिसम्बर का समय तय किया है और उन्हें उम्मीद है कि वार्ता के बाद सकारात्मक परिणाम निकल कर सामने आएगा। अश्वनी शर्मा ने किसानों को आगाह किया कि उनके विरोध प्रदर्शनों में विध्वंसक और विघटनकारी असमाजिक तत्व राज्य की शांति भंग करने के अपने मंसूबे को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहाकि किसानों को खुद आगे बढ़ कर इन शर्ति व् असमाजिक तत्वों के नापाक मंसूबों को कामयाब होने से रोकना होगा। उन्होंने पंजाब में मालगाड़ियों व् यात्री गाड़ियों को चलाने की अनुमति देने के किसानों के फैसले का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार से बातचीत से किसानों के सभी मुद्दों को हल निकलने में मदद मिलेगी।