अमृतसर 23 नवंबर (राजिंदर धानिक) : फ्लैग रन बठिंडा की तरफ से” वर्ल्ड रिकॉर्ड फॉर एक्सीलेंसी ” के लिए 100 किलोमीटर वर्चुअल रन एण्ड राइड का आयाोजन किया गया। जिसने पूरे भारत से 174 धावकों तथा 241 साइक्लिसट ने भाग लिया। इस दौड़ में कलायत से मनजीत भट्ट तथा नरवाना से संदीप शर्मा ने एवम अमृतसर से नंदन पसरीजा ने गुरु की नगरी अमृतसर में अपने आदर्श श्री जय भगवान की अगुवाई में भाग लिया भाग लिया और समय रहते इसे पूरा भी किया । साइकिलिंग के लिए 10 घंटे तथा दौड़ के लिए 20 घंटे का समय निर्धारित किया गया था जो भी धावक अपनी दौड़ को समय पर पूरा करेंगे उनके डाटा का विश्लेषण करके सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे और उनका नाम का अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाएगा।
इस दौड़ को पूरा करने के बाद ए आर जी (अमृतसर रनर ग्रुप) ग्रुप की तरफ से 100 किलोमीटर की दौड़ पूरा करने वाले धावकों को ए आर जी के रनिंग कोच माननीय बलवीर सिंह जी के हाथों धावकों को ट्रॉफी देकर उनको सम्मानित किया गया। तथा कोच श्री बलवीर सिंह का कहना है कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करवाना चाहिए तथा युवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील भी की ताकि वे खुद को स्वस्थ रखकर स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें।