10 हजार के कर्ज के लिए नगर निगम में करवाए रजिस्ट्रेशन

0
50

वार्डों में रजिस्ट्रेशन करने के लिए की गई बैठक
अमृतसर, 20 नवंबर (अरविंदर वड़ैच) –  प्राइमिनिस्टर स्वैनिधि योजना के तहत रेहड़ी, फड़ी,थडी वालों को खुद व परिवारिक सदस्यों के पालन पोषण के उद्देश्य से 10 रुपए कर्ज दिया जा रहा है। इस सबंधी रजिस्ट्रेशन करने के लिए निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को महानगर की वार्डों में तैनात किया गया है जिसको लेकर नोडल अधिकारी विशाल वधावन व जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू पर बैठक की गई। विशाल वधावन व जसविंदर सिंह ने बताया कि स्कीम के तहत 3000 लोगों को रजिस्टर कर लिया गया है जिनमें से 17 सो लोगों को कर्ज सेंशन कर दिया गया है। स्ट्रीट वेंडिंग के सर्वे के दौरान करीब 2 वर्ष पहले 16,284 लोगों के कार्ड बना दिए गए थे। बैठक में अमृतसर के करीब 16 हजार लोगों को ट्रेस करके उनकी रजिस्ट्रेशन करने के लिए निगम की टीमों को वार्डों में उतारा गया है। कर्ज लेने वाले लोगों को ट्रेस करके उनका रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत केस बैंकों को भेज दिया जाएंगे। इस सबंधी प्रत्येक जोन में रोजाना कैंप भी लगाए जा रहे हैं। 10 हजार के कर्ज को 750 रुपए प्रति महीना वापस किया जाएगा। नियमों के मुताबिक 10 हजार वापस करने की सूरत में कर्जदाता अधिक बढ़िया स्कीमों का लाभ भी उठा पाएंगे। कर्ज लेने के लिए आधार कार्ड व खुद का मोबाइल नंबर होना जरूरी है। बैठक में सुप्रिडैंट धर्मेंद्र सिंह,प्रदीप राजपूत,सुनील भाटीया,सतपाल,देवेंद्र बब्बर,लवलीन शर्मा,जितेंद्र शर्मा,अश्वनी सहगल भी मौजूद थे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY