वेरका की तरफ से ‘पीओ’ अंतरराष्ट्रीय मंडी के लिए नयी पैकिंग लांच

0
56

अमृतसर, 31 अक्तूबर ( पवित्र जोत   )-उत्तरी भारत का प्रमुख सहकारी अदारा ‘वेरका’ जो कि करीब 55 सालों से खपतकारों को अच्छी गुण का दूध और दूध उत्पाद मुहैया करवा रहा है, ने अपने स्वादिष्ट दूध, जो कि अलग -अलग स्वादों में तैयार हो कर काँच की बोतल में’पीओ’के नाम के साथ बेचा जा रहा था, को अंतरराष्ट्रीय मंडी तक पहुंचाने  के लिए नयी पी.पी. पैकिंग में लांच किया है। आज वेरका स्थित पलांट में सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा, संसद मैंबर जसबीर सिंह डिम्पा, विधायक श संतोख सिंह भलाईपुर, एम डी.  कमलदीप सिंह संघा, चेयरमैन  नरिन्दर सिंह वांसल, जी एम हरमिन्दर सिंह संधू की तरफ से सांझे तौर पर यह उत्पाद बाज़ार में उतारा गया।
इस मौके  सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि यह पैकिंग लम्बी दूरी तक भेजने के लिए तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि वेरका की तरफ से कोरोना संकट के बावजूद पिछले साल की अपेक्षा 25 प्रतिशत अधिक दूध प्रोसेस किया जा रहा है और वेरका ने हमेशा पंजाब के किसानों की बाज़ू पकड़ी है। उन्होंने कहा कि कोरोना में शरीर की अंदरूनी ताकत बढ़ाने के लिए हल्दी वाला दूध भी लांच किया गया था, जिसको लोगों की तरफ से अच्छा स्वीकृति मिला है। इस मौके  संसद मैंबर  जसबीर सिंह डिम्पा ने कहा कि जिस तरह सुखजिन्दर सिंह रंधावा बतौर मंत्री इस अदारो के लिए काम कर रहे हैं, उसके साथ अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।   मिलकफैड के एम डी कमलदीप सिंह  ने कहा कि वेरका ने कोरोना से पहले 13 प्रतिशत का विस्तार दर्ज किया था, जो कि एक रिकार्ड है और कोरोना में कुछ दिन दिक्कत आने बाद में हम फिर पैरों पर ले आए हैं और अगले कुछ महीनों तक 13 प्रतिशत से अधिक विस्तार दर्ज करेंगे।  इस मौके कांग्रेस देहाती के प्रधान भगवंतपाल सिंह सच्चर, मेयर  करमजीत सिंह रिंटू, चेयरमैन दिनेश बस्सी, नवदीप सिंह, यादविन्दर सिंह, गुरबिन्दर सिंह, दलजीत सिंह, रत्न सिंह, अनजैब सिंह, मैनेजर मार्केटिंग पी पी सिंह, मैनेजर पर्चेज गुरदेव सिंह संधू और अन्य भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY