गांधी जयंती पर स्वच्छता के लिए मेयर रिंटू अधिकारियों सहित उत्तरे सडक़ों पर

0
41

– गुरूघर से मेयर एवं कमिश्नर ने कि स्वच्छता मुहिम की शुरूआत
– मेयर रिंटू ने की पांच घोषणाएं सफाई के लिए टोल फ्री नंबर जारी
– गांधी जयंती पर 85 वार्डों में सफाई अभियान छेड़ा,मैडीकल कैम्प का आयोजन
अमृतसर,2 अक्तूबर (पवित्र जोत) – गांधी जयंती पर नगर निगम अमृतसर के मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर कोमल मित्तल नें गुरूघर से स्वच्छता मुहिम की शुरूआत की। मेयर रिंटू एवं कमिश्नर मित्तल ने अधिकारियों सहित श्री हरिमंदिर साहिब, हेरिटेज स्ट्रीट से खुद सफाई कर मुहिम शुरू की इस दौरान उन्होंने पांच घोषणाएं की । वहीं निगम द्वारा सफाई सेवको व अन्य कर्मचारियों के लिए मैडीकल कैम्प का आयोजन किया व वहीं शहर की सभी 85वार्डो में सफाई अभियान छेड़ा गया। वहीं स्कूली बच्चों ने भी हेरीटेज स्ट्रीट में सफाई कर अपना योगदान डाला। इस अवसर पर मेयर रिंटू एवं कमिश्नर मित्तल ने सफाई के लिए टोल फ्री नंबर 1800-121-4662 जारी किया गया जिसमें लोग अपनी सफाई संबंधी सम्स्याओं की शिकायत करेगें ।
स्वच्छता मुहिम को हल्के में न ले डयूटी को डयूटी समझे अधिकारी कहीं पर भी किसी भी समय कर सकता हूं चैकिंग : मेयर
मेयर रिंटू ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में शहवासियों का साथ बहुत जरूरी है।गांधी जयंती पर उन्होंने पांच घोषणाए की व कहा कि इसमें हर शहरवासी हिस्सा ले सकता है। उन्होंने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट के पास सफाई सैनिकों की तैनाती की गई है लेकिन लोग कूड़े दान का इस्तेमाल नहीं करते व खूले में कूड़ा फैंक देते है। अगर लोग कूड़ेदान का प्रयोग करें व कूड़ा बाहर न फैंके तो गंदगी बाहर नहीं दिखेगी कूड़े दान खाली होता है और कूड़ा बाहर बिखरा पड़ा होता है। मेयर रिंटू ने शहरवासियों से आपील की है कि अब रैकिंग उनके हाथ में है निगम अपने स्तर पर पूरी मेहनत कर रहा है अगर कहीं पर कूड़े की लिफ्टिंग नहीं होती व सफाई नहीं होती तो शिकायत करें, लेकिन अपने आस-पास को भी साफ रखे रैकिंग में शहवासी जब साथ देगें तो हम खुद एक नंबर पर आ जाएगें। वहीं उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अब पुराने समय गये डिजीटल युग के साथ -साथ खुद को भी बदलो व काम को बेहतर बनाओं किसी प्रकार की सफाई में ढील नहीं होनी चाहिए । अब स्वच्छता मुहिम की शुरूआत हो गई है इसे सिर्फ खानापूर्ति न समझा जाए अपनी डयूटी पर रहे सुबह शाम शहर के किसी भी हिस्से पर वह चैकिंग कर सकते है अगर कहीं कोई कमी देखी गई तो बर्दाश्त नहीं होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY