अमृतसर 30 सितंबर (राजिंदर धानिक) : नगर निगम की ऑटो वर्कशॉप हाथी गेट पर कुछ सप्ताह पहले हुए विवाद को लेकर एक्सईएन विजय कुमार व जे ई रजेश कुमार को सेशन कोर्ट अमृतसर से पक्की जमानत मिलने उपरांत उन्होंने राहत की सांस ली है उल्लेखनीय है कि निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों के बाद एक्सईएन विजय कुमार ऑटो वर्कशॉप पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्यों को लेकर गए थे जहां सफाई कर्मचारी संदीप कुमार के विवाद के बाद मामला सफाई कर्मचारी यूनीयन तक पहुंच गया जिस दौरान विवाद कई दिन चर्चा का विषय रहा खुद के बचाव को लेकर एक्सईएन विजय धीर व राजेश कुमार को हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी पीछे पीछे दूसरे गुट द्वारा पार्टी बनने तथा स्टे कैंसिल करने की अपीलें की गई मगर मानयोग हाई कोर्ट द्वारा दोनों अपीलों को डिसमिस कर दिया गया जिसके पश्चात सेशन कोर्ट अमृतसर में दोनों गुटों के वकीलों की बहस के बाद एक्शन विजय धीर व जे ई राजेश कुमार को पक्की जमानत मिलने के बाद उन्होंने राहत महसूस की जय जानकारी एक्सईएन विजय कुमार व जे ई राजेश कुमार द्वारा दी गई