शिक्षात्मक संगीत साज मुकाबले में जिले में कुल 173 विद्यार्थियों ने प्रकट किए गुरु जी के प्रति सच्चे मनोभाव

0
204

अमृतसर 7 सितंबर (राजिंदर धानिक) – पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों की लड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करवाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षात्मक मुकाबलों की पांचवी प्रतियोगिता समाप्त हो गई है। सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार की देखरेख में इन मुकाबलों के अब तक शबद गायन, गीत गायन, कविता उच्चारण व भाषण मुकाबले हो चुके हैं जिनमें से अमृतसर जिले के राज्य भर से सबसे बड़ी  गिनती में सरकारी स्कूल के सेकेंडरी मिडिल व प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से श्री गुरु तेग बहादुर जी की बाणी, उपदेशों ,कुर्बानी पर आधारित पेशकारी द्वारा गुरु साहिब प्रति अपनी श्रद्धा का प्रगटावा किया।
जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी सतिंदर बीर सिंह ने बताया कि कल रात श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करवाए जा रहे ऑनलाइन मुकाबलों की कड़ी का पांचवां मुकाबला समाप्त हो गया है ।इस मुकाबले में पूरे राज्य के 4837 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया जिला अमृतसर की भागीदारी इसमें 173 रही है ।जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिला प्रोग्राम नोडल अफसर कुमारी आदर्श शर्मा और समूची टीम बहुत मेहनत से इन प्रतियोगिताओं को पूरा कर रही है ।उन्होंने कहा कि आने वाली प्रतियोगिताओं में भी उनके साथ जुड़ी सारी टीम ऐसे ही काम करती रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY