करोना विरुद्ध चल रही जंग में डिप्टी कमिश्नर ने उच्च अधिकारियों को दी बड़ी जिम्मेदारी

0
56

अमृतसर 4 सितंबर ( पवित्र जोत) – डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैरा ने कोरोना विरुद्ध चल रही जंग में जीत प्राप्त करने के उद्देश्य से जिले के सीनियर अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं । जिसमें शक्की मरीजों के सैंपल लेने, मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाने और मरीजों को घर में एकांतवास करना आदि मुख्य जिम्मेदारी हैं । जारी किए हुकमों में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोरोना के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे केसों को रोकने के लिए जरूरी है कि इसकी बढ़ रही चैन को तोड़ा जाए ।जारी किए हुक्म में आईएएस अधिकारी पल्लवी चौधरी को कोरोना मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाने उनके सैंपल लेने वह एकांतवास करने की जिम्मेवारी दी गई है जबकि पीपीएस अधिकारी संदीप ऋषि को आरआरटी और जरूरतमंदों को घरों में एकांतवास करने की जिम्मेदारी दी गई है ।इसी तरह एडीसी रणवीर सिंह मुधल को शक्की लोगों के सैंपल लेने वाली टीम का नोडल अधिकारी बनाया गया है ।
उक्त अधिकारियों के साथ काम करने के लिए जिले भर में अलग-अलग अधिकारियों को लगाया गया है जो कि अपने-अपने सेक्टर में कोविड-19 से संबंधित हर एक तरह की गतिविधि के लिए जिम्मेवार होंगे । उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर एक शक्की मरीज का टेस्ट करवा कर उसको एकांतवास किया जाए ताकि करोना आगे न फैल सके खैरा ने कहा कि लोगों को अपील की जाती है कि वह करोना के लक्षण मिलने पर अपना टेस्ट जरूर करवाएं अपने घर में एकांतवास में रहे ना कि परिवार के साथ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY