सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बी.एस.एफ. को कोरोना से सुरक्षा संबंधी सामान भेंट

0
48
बी.एस.एफ को सामान सौंपने मौके डा.एस.पी. सिंह ओबराय के साथ कमांडेंट डी.आई.जी. भूपिन्दर सिंह और ट्रस्ट के अधिकारी।
  • बेशक करोड़ों ख़र्च हो जाएं निरंतर जारी रखेंगे सभी सेवा कार्य: डा. ओबराय

  • नाजुक हालातों में डा.ओबराय की बड़ी सेवा की पूरी दुनिया में चर्चा: डी.आई.जी.

अमृतसर, 9 जून (आकाशमीत): अपनी निजी कमाई में से करोड़ों रुपये ख़र्च कर पूरी दुनिया में बड़ी सेवा करने वाले डा.एसपी सिंह ओबराय की सरपरस्त में चलने वाले सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुख्य दफ़्तर खासा अमृतसर को बड़ी संख्या में पीपीई किट्स, सर्जीकल मास्क, इंफ्रारेड थर्मामीटर, सैनिटाइज़र समेत कोरोना से सुरक्षा के लिए संबंधित अन्य अपेक्षित सामान दिया गया। इस दौरान विशेष के तौर पर अमृतसर पहुंचे डा. एस.पी. सिंह ओबराए ने सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट डीआईजी भूपिंदर सिंह की मौजूदगी में बताया कि कोरोना महामारी कारण पैदा हुए हालातों से लड़ने के लिए उनकी तरफ से हर महीने करीब 60 हज़ार जरूरतमंद परिवारों भाव 3 लाख लोगों को सूखा राशन देने के अलावा सभी मेडिकल कालेजों, ज़िलो के सरकारी अस्पतालों, एयरपोर्ट अथारिटी, सिविल और पुलिस प्रशासनों आदि को फ्रंटलाइन में लड़ने वाले कर्मचारियों की सेहत की सुरक्षा के लिए अपेक्षित सामान मुहैया कराने के लिए पहले पड़ाव के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज यहां सीमा सुरक्षा बल को उनको तार से सीमा पार भारतीय ज़मीन की खेती समय पर बीएसएफ के सहायक वालंटियर किसान गार्द के लिए 250 पीपीई किट्स, 2 इंफ्रारेड थर्मामीटर, 100 लीटर अलग-अलग तरह का सैनिटाइज़र, 5 हज़ार ट्रिपल लेयर सर्जीकल मास्क, 1 हज़ार दस्ताने और 50 फेस शील्ड दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जितनी देर तक यह विपदा टल नहीं जाती, उतनी देर तक वह सभी सेवा कार्य निरंतर निभाते रहेंगे, बेशक करोड़ों रुपये ख़र्च हो जाएं। उन्होंने फिर कहा कि किसी भी जिले के प्रसासन की तरफ से मांग करने पर उसे ट्रस्ट की तरफ से तुरंत अपेक्षित सामान मुहैया करवाया जाएगा। डीआईजी भूपिंदर सिंह ने डा.ओबराय का इस सेवा के लिए विशेष धन्यवाद करते कहा कि इन नाजुक हालातों दौरान उनकी तरफ से हरेक क्षेत्र में अपने निष्काम सेवा कामों के द्वारा जनता का जो साथ दिया जा रहा है, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। इस दौरान ट्रस्ट से र‌विंदर रोबिन, सुखदीप सिद्धू, ज़िला प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर, जनरल सचिव मनप्रीत संधू, उपप्रधान शिशपाल सिंह लाडी, वित्त सचिव नवजीत घई के अलावा सीमा सुरक्षा बल के अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY