दलितों छात्रों का पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फंड हडपने वाले को कैप्टन करें तुरंत बर्खास्त : संजीव कुमार  

0
16

 

अश्वनी शर्मा के आह्वान पर प्रदेश भर अनुसचित जाति मोर्चा द्वारा धर्मसोत के विरुद्ध पुतला फूंक प्रदर्शन I

 

अमृतसर : 28 अगस्त (   ), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देश पर पंजाब के समाजिक न्याय सशक्तिकरण व अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री साधू सिंह धर्मसोत द्वारा दलित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आई पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फंड के 63.91 करोड़ रुपये के घोटाले के विरुद्ध पूरे प्रदेश भर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा साधू सिंह धर्मसोत के खिलाफ प्रदर्शन किया गया I इसी कड़ी में जिला अमृतसर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा साधू सिंह धर्मसोत के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक कर प्रदर्शन करते हुए साधू सिंह धर्मसोत को बर्खास्त करने व इस घोटाले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की I इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी जनार्दन शर्मा, लाविंदर बंटी, जिला महामंत्री राजेश कंधारी, सुखमिंदर पिंटू, मानव तनेजा, कुमार अमित, ओम प्रकाश अनार्य, मनोहर सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए I

संजीव कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहाकि दलितों के हक़ के लिए लड़ने के खोखले दावे करने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री ही दलितों के लिए आये फंड डकार रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने महल में आँखें मूँद कर सोये हुए हैं I उन्हें कुछ भी दिखाई या सुनाई नहीं देता I उन्होंने कहाकि इससे पहले कैप्टन सरकार केंद्र द्वारा प्रदेश के गरीब व जरुरतमंदों के लिए भेजा गया अनाज व दालें डकार गए हैं, लेकिन कैप्टन द्वारा इउस मामले में भी चुप्पी साध ली गई I उन्होंने कहाकि अब दलित छात्रों के लिए आई करोड़ों की छात्रवृति कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत द्वारा डकार ली गई है, लेकिन कैप्टन अब भी चुप हैं  I

संजीव कुमार ने कहाकि अगर कैप्टन ने दलित छात्रों के लिए भेजी गई छात्रवृति के किये गए घोटाले को लेकर साधू सिंह धर्मसोत को उसके पद से निलम्बित कर कानूनी करवाई नहीं की दलित समाज अपना यह आन्दोलन और तेज कर देगा I दलित समाज द्वारा रेल व सड़क यातायात रोकने के साथ-साथ बंद करवाने से भी गुरेज नहीं किया जायेगा और इसकी साडी जिम्मेवारी कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस सरकार की होगी I

इस अवसर पर तरसेम पहलवान, राज कुमार, गुरशरण सिंह, अर्जुन मलिक, मनु भगत, ओम प्रकाश कटारिया, सागर, सोहन लाल, उत्तम सिंह कैरों भी उपस्थित थे I

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY