सप्लाई ठेकेदार के साथ की मीटिंग
अमृतसर 11 सितंबर (राजिंदर धानिक) : कोरोना संबंधी पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए नोडल अधिकारी डॉ हिमांशु अग्रवाल जोकि अमृतसर के एडीसी भी हैं ने आज गुरु नानक देव अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए आ रही ऑक्सीजन सप्लाई की जांच की। उन्होंने इस दौरान ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले ठेकेदार से भी बातचीत की और उससे सप्लाई चैन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस मौके उनके साथ प्रिंसिपल राजीव देवगन और अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट उपस्थित थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में मरीजों के लिए प्रयोग किए जाने वाले हर एक सिलेंडर की जांच होगी और सप्लाई कमरा सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा ताकि अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर कोई मुद्दा ही ना रहे। उन्होंने कहा कि हमारा सारा जोर कोरोना पर जीत प्राप्त करने में लगा हुआ है और अस्पताल इसमें प्रथम भूमिका निभा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जो हमारे योद्धा डॉक्टर और डॉक्टर क्षेत्र में काम कर रहे सभी कर्मचारी मरीजों की देखरेख कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि इनमें से किसी को भी किसी तरह की कमी ना आने दी जाए । उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई कमी नहीं है और ना ही भविष्य में आएगी।