अमृतसर का हाथी गेट व आसपास का अंदरूनी इलाका हुआ सील

0
209

अमृतसर, 8 जून (AIN): अमृतसर में कोरोना के नए केस आने के बाद जिला प्रशासन ने शहर के हाथी गेट, बंबे वाला खूह, कटडा मोतीराम, कटरा प्रजा, गली नयनसुख , गंज दी मोरी इलाके को कंटेनमैंट जोन घोषित कर इन इलाकों को सील कर दिया गया है। इन इलाकों में 19 के करीब नए करोना पॉजिटव केस सामने आए हैं।
इस संबंधित पत्रकारों के साथ बातचीत करते अमृतसर के डिप्टी कमिशनर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि कंटेनमैंट जोन में ज़रूरी वस्तुएँ जैसे दवाएं, राशन, व दूध वाली दुकानों आदि के ईलावा किसी भी तरह का व्यापार नहीं खोला जाएगा। वर्ण योग्य है कि सील किये गया इलाका शहर का अंदरूनी हिस्सा है, यहां करोना के भारी तादात में मरीजों को सामने आने पर लोगो मे दहशत का माहौल पाया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY