अमृतसर में फिर बढ़ा कोरोना, 67 पॉजिटिव मरीज़ आए सामने, 1 की मौत

0
139

अमृतसर, 5 अगस्त (पवित्रजोत): जिला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं परन्तु इसके बावजूद कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है, जिसके चलते आज 67 नये कोरोना पॉजिटिव मामले डाले गए हैं और 1 मरीज़ की मौत हो गई है।
सिवल सर्जन दफ्तर की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों आबादी खड़क सिंह वाली, तेज नगर, उजागर सिंह नगर, गुरू हरगोबिन्द नगर, डायमंड ऐवीन्यू, कत्थूनंगल, इंद्रा कालोनी मजीठा रोड, गेट हकीमा, अटारी, गाँव भुल्लर अजनाला, लोपोके, चैनपुर अजनाला, तरसिक्का, गुरू बाज़ार, कटरा सफ़ेद, हेर अजनाला, डायमंड ऐवीन्यू मजीठा रोड, अदलीवाल, पुलिस स्टेशन डिविज़न, ग्रीन ऐवीन्यू, राजेश नगर, गाँव मोहन भंडारी अजनाला, वीपीयो माहल, दशमेश ऐवीन्यू, रानी का बाग़, वीपीयो भट्ट, कृष्णा सकेयर, चविंडा देवी, जुझार सिंह ऐवीन्यू, गहरी मंडी, प्रीत नगर, वीपीयो मत्तेवाल से 1-1, भारत सिंह बटाला रोड, गाँव प्रीत एवीन्यू और सी ब्लाक रणजीत एवीन्यू से 2-2 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं।
इसके इलावा पहले से डाले गए कोरोना मरीज़ों के संपर्क में आने से केंद्रीय जेल, छेहर्टा, अन्नगड़ से 1-1, जंडियाला गुरू, प्रीत ऐवीन्यू मजीठा रोड, जुझार सिंह एवीन्यू, बाबा बकाला से 2-2, गली नंबर 3 सुल्तानविंड रोड से 3, वीपीओ मजीठा, पवन नगर बटाला रोड से 4-4 और बी.एस.एफ. खासा से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसके साथ ही आज तेज नगर सुल्तानविंड रोड के रहने वाले 56 वर्षीय इकबाल सिंह की कोरोना के चलते मौत हो गई है।
अमृतसर में अब तक कुल 2093 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जा चुके हैं, जिन में से 1516 लोगों के ठीक होने उपरांत उनको छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 491 एक्टिव केस हैं और अमृतसर में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 86 पहुँच गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY