अमृतसर, 4 अगस्त (राजिन्द्र धानिक): जिला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं परन्तु इसके बावजूद कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है, जिसके चलते आज 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं और 1 मरीज़ की मौत हो गई है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों मक्बूलपुरा, खंडवाला छेहर्टा, वरयाम सिंह, ग्रीन सिटी, रणजीत ऐवीन्यू बी ब्लाक, पुतलीघर, भद्रकाली, माल रोड, बसंत ऐवीन्यू, ईस्ट मोहन नगर से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
इसके इलावा पहले से पाए गए कोरोना मरीज़ों के संपर्क में आने से हरिपुरा, हबीबपुरा, केयर एंड क्योर अस्पताल से 1-1, बी.एस.एफ. बहुत, गोलबाग से 2-2 और बाबा बकाला साहब से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। अमृतसर में अब तक कुल 2026 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ डाले जा चुके हैं, जिनमें से 1491 लोगों के ठीक होने उपरांत उनको छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 450 एक्टिव केस हैं और अमृतसर में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 85 पहुँच गई है।