सिख प्रचारकों के 100 परिवारों को सरबत दा भला ट्रस्ट ने दिया राशन

0
28
सरबत का भला ट्रस्ट की तरफ से कर्मपुरा में जरूरतमंद सिख प्रचारकों के परिवारों को राशन बाँटने मौके सुखजिन्दर सिंह हेर, मनप्रीत सिंह संधू, शिशपाल सिंह लाडी, नवजीत घई और अन्य।

सिख पंथ की बड़ी शान हैं डा. ओबराए: इंटरनैशनल ढाडी संगीतकार मंच

अमृतसर, 30 जुलाई (पवित्रजोत): सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव जी फलसफे को सही अर्थों में अपनी ज़िंदगी में लागू कर पूरी दुनिया अंदर एक ज़िक्रयोग्य मिसाल बन चुके दुबई के प्रसिद्ध सिक्ख कारोबारी और सरबत दा भला ट्रस्ट के संस्थापक डा. एस.पी. सिंह ओबराए की तरफ से कोरोना महामारी दौरान प्रभावित हुए जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन बाँटने की शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत स्थानिक शहर के कर्मपुरा इलाके में स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेरोज़गार हुए रागी,ढाडी, कवीशर,कथा वाचक और ग्रंथी सिंहों के 100 परिवारों को एक -एक महीने का सुखा राशन बँटा गया।
राशन बाँटने पहुँचे ट्रस्ट के ज़िला प्रधान सुखजिन्दर सिंह हेर, महा सचिव मनप्रीत संधू,वित्त सचिव नवजीत सिंह घई, उप प्रधान शिशपाल सिंह लाडी ने बताया कि डा.ओबराए की योग्य सरप्रस्ती में अमृतसर जिले में तीसरे पड़ाव के अंतर्गत 2000 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को एक -एक महीनो का सूखा राशन बँटा जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज करमपुरा के गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में अलग-अलग गुरू घरों में चलने वाली श्री अखंड पाठ साहब जी की लड़ीया और धार्मिक समागम आदि बंद होने के कारण रोज़ी-रोटी से अतुल हुए रागी,ढाडी,कवीशर,कथा वाचक और ग्रंथी सिंहों के 100 परिवारों को एक -एक महीनो का सुखा राशन दिया गया है।
इस दौरान मौजूद इंटरनैशनल ढाडी संगीतकार मंच पंजाब की अमृतसर इकाई के चेयरमैन जगदीश सिंह खालसा,प्रधान लखजीत सिंह,भायी रूप सिंह सोहल,भाई जगीर सिंह आदि ने इस मुश्किल घड़ी समय पर गुरू घर के सेवकों की मदद के लिए आगे आने पर सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मुखी डा. एस.पी. सिंह ओबराए का विशेष धन्यवाद करते कहा कि सिक्खों की सतिकारत हस्ती डा. ओबराए की तरफ से पूरी दुनिया अंदर जरूरतमंद लोगों के लिए किये जा रहे परउपकारों से सिक्ख कौम के साथ-साथ पंजाबियत का सिर भी फ़ख़र के साथ ऊँचा हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY