अमृतसर, 27 जुलाई (पवित्रजोत): गुरू नगरी में सेहत विभाग और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कोशिशों के बावजूद अमृतसर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को जहाँ 1 कोरोना पाजीटिव मरीज की मौत हो गई वहीं 41 नये कोरोना संक्रमित मामले भी पाए गए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक एन.आर.आई. कलोनी लोहरका, गुरू अमरदास एवीन्यू, शास्त्री नगर, गली कलिया मजीठा रोड़, राणी का बाग, टंडन नगर, हर्षाछीना अजनाला, पंडोरी लुभाणा, मुस्तफाबाद, गाँव हरदोरनंगल, कृष्णा स्केयर, हुकम सिंह रोड़, गोल्डन एवीन्यू, गुरू नानक देव अस्पताल, जोशी क्लोनी, संधू कलोनी बटाला रोड़ से 1-1 जबकि माल रोड से 2 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए है। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज़ों के संपर्क में आने से सी.पी. कार्यालय अमृतसर, टंडन नगर, टोकरिया वाला बाजार से 1-1, सी.आई.ए, पुलिस कंट्रोल रूम,, एन.आर.आई. कलोनी लोहारका, गुरू अमरदास एवीन्यू से 2-2, केन्द्रीय पुलिस लाईन से 3-3 और गांव कांवा अजनाला से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसके साथ ही आकाश एवीन्यू के रहने वाले 42 वर्षीय रविंदरजीत सिंह की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई है।
अमृतसर में अब तक कुल 1574 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जा चुके हैं, जिनमें से 1174 लोगों के ठीक होने उपरांत उनको छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 332 एक्टिव केस हैं और अमृतसर में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 67 पहुँच गई है।