वैबीनार पर उत्तर भारत से जुड़े 500 से अधिक कैडिट
अमृतसर, 26 जुलाई (पवित्रजोत): कारगिल की जीत की 20वीं वर्षगांठ पर एनसीसी कैडिटों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ देश के लिए शहीद होने वाले फौजी जवानों को याद करते हुए विजय दिवस मनाया। यह जानकारी देते एन.सी सी. पंजाब बटालियन-एक के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिगेडियर आर.के. मौर की अध्यक्षता में मनाए गए इस विजय दिवस में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चण्डीगढ़ के कैडिट आन-लाईन शामिल हुए। ब्रिगेडीयर मोर ने संबोधित करते कहा कि में कहा कि चाहे लाकडाऊन कारण हमारी सरगर्मियाँ शारीरिक तौर पर कम हुई हैं, पर दिमाग पहले की अपेक्षा भी तेज़ काम कर रहा है। उन्होने कहा कि बतौर कैडिट जहाँ आप शहीदों को याद कर रहे है, वहीं हमारे फ़ौजी सरहदों पर डटे हुए हैं। उन्होने कहा कि देश आज बड़े फखर के साथ अपने शहीदों को याद करता हुआ उनको नमन करता है। सैमीनार की शुरुआत में एडिशनल डायरैक्टर जनरल बेजी मैथ्यू मेजर जनरल ने शहीदों को प्रणाम करते हुए एन.सी.सी कैडिटों को संबोधित किया। इस अवसर पर कैडिटों ने देश और देश निवासियों की सेवा के लिए शपथ ली। देश भक्ति के जज़बे को बुलंद करती वीडियो फ़िल्म, जोकि परमवीर चक्र विजेता कारगिल वीरों पर बनी है, भी कैडिटों को दिखाई गई। विजय दिवस के सम्बन्ध में ही कैडिटों का कविता मुकाबला करवाया गया।