अमृतसर में कोरोना का हुआ ब्लास्ट, 43 पॉजिटिव मामले आए सामने

0
25

कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या पहुँची 1213

अमृतसर, 17 जुलाई (पवित्रजोत): अमृतसर में आज 43 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आने के साथ जिला प्रशासन और सेहत विभाग को हाथों-पैरों की पड़ गई है। कोरोना मरीज़ों की संख्या में इस तेज़ी के साथ हो रही बढ़ोतरी एक चिंता का विषय है। नये 43 पॉजिटिव मरीज़ आने के साथ अमृतसर जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या 1200 से पार पहुँच चुकी है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर के अलग -अलग इलाकों घरिंडा, चाटीविंड रोड, नंगली भट्ठा, नंगली वेरका, गोबिंद नगर, आज़ाद नगर, चौड़ा बाज़ार गोबिंद नगर, महेका, ठठियां, गडली, राजेश नगर, चौंकी वाली गली खालसा कालेज, घनुपुर काले, अजनाला, बहोड़ू, ट्रांसपोर्ट नगर, फतेह सिंह कालोनी, सर्कुलर रोड, सुंदर नगर, जसपाल नगर, भरत नगर, न्यू आबादी रत्न सिंह चौंक, कृष्णा सकेयर, मलकपुर, गंडा सिंह वाला मजीठा रोड से 1-1 जबकि लोधी बाबा बकाला से 2 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव डाले गए मरीज़ों के संपर्क में आने के साथ गली नंबर 5 शरीफ़पुरा, मजीठा रोड, शरीफपुरा और सुलतानविंड गेट से 2-2, जंडियाला गुरू से 3 और शास्त्रीय नगर लारंस रोड से 5 कोरोना मरीज़ पाए गए हैं।
अमृतसर जिले में अब तक 1213 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ डाले जा चुके हैं जिनमें से 965 मरीज़ों को ठीक होने उपरांत छुट्टी दे कर घर भेजा जा चुका है और अब कोरोना के 189 केस एक्टिव हैं। इसके इलावा जिले में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 59 है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY