मिशन फतेह के अंतर्गत कृषि विभाग गाँव-गाँव जाकर किਸਾਸਾसानों को कर रहा जागरूक
अमृतसर, 16 जुलाई (पवित्रजोत): कुछ किसानों की तरफ से खाद का भंडार करने सबंधी शिकायतें की जा रही हैं परंतु जिले अंदर युरिया खाद की कोई शार्टेज नहीं है क्योंकि अलग-अलग कंपनियों की खाद ईकाईयों से युरिया खाद की स्पलाई निरंतर जारी है। इसलिए किसानों को चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है।
इस सबंधी जानकारी देते डा. गुरदयाल सिंह बल्ल, मुख्य कृषि अफ़सर अमृतसर ने कहा कि देखने में आया है कि कुछ किसानों ने इन अफ़वाहों में आकर खाद की स्टोरेज करनी शुरू कर दी है। उन्होंने किसानों से अपील की कि खाद की स्टोरेज न की जाए, सिर्फ़ जरूरत अनुसार ही खाद की खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को विश्वास दिलाया जाता है कि जिले अंदर युरिया खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने समूह खाद विक्रेताओं को ताड़नें की कि किसानों को खाद के साथ किसान की मांग से बिना किसी भी किस्म की दवा जबरदस्ती खरीदने के लिए मजबूर न किया जाए। उन्होंने किसानों से अपील की कि यदि कोई खाद विक्रेता किसान वीरों को ब्लैकमेल करता है तो इसकी सूचना तुरंत कृषि विभाग को दी जाए। ऐसे खाद विक्रेताओं खिलाफ एक्ट अनुसार बनती कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
डा. बल्ल ने कहा कि मिशन फतेह के अंतर्गत कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गाँव-गाँव जाकर किसानों को कोविड-19 महामारी से जागरूक कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सेहत विभाग की तरफ से दीं गई हिदायतें की पालना करनी ज़रूरी है। डा. बल ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे मिशन फतेह को लोगों के सहयोग के साथ ही कामयाब किया जा सकता है।