उर्दू के प्रशिक्षण के लिए आमोज क्लासों का दाख़िला 10 जुलाई से शुरूः भाषा अधिकारी

0
39

अमृतसर, 9 जुलाई (पवित्रजोत): भाषा विभाग पंजाब द्वारा जिला स्तर पर उर्दू की निशुल्क पढ़ाई कराने के लिए उर्दू आमोज क्लास का नया दाख़िला 10 जुलाई से शुरू किया जा रहा है।
इस सबंधी जानकारी देते जिला भाषा अधिकारी भुपिन्दर सिंह ने बताया कि इस पाठ्यक्रम का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और यह कोर्स शाम 5:15 से शाम 6:15 बजे तक दफ़्तरी काम वाले दिन दफ्तर जिला भाषा अफसर अमृतसर मजीठा रोड फार एस स्कूल मजीठा रोड में शुरू किया जा रहा है। उन्होने बताया कि नई क्लासों का दाख़िला 20 जुलाई तक जारी रहेगा और इस कोर्स के लिए दाख़िला फार्म इस दफ़्तर से दफ्तरी कामकाज वाले दिन प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होने बताया कि इस पाठ्यक्रम का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और इस कोर्स का समय 6 महीनों का होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY