सुधीर सूरी का विदेशी पंजाबी भाईचारे को लेकर दिया विवादित ब्यान हिन्दू-सिख एकता के लिए खतरा: युवराज संधू

0
129
युवराज सिंह संधू।

अमृतसर, 9 जुलाई (राजिन्द्र धानिक): शिव सेना पंजाब के अध्यक्ष सुधीर सूरी द्वारा विदेशों में गए पंजाबी भाईचारे के लोगों तथा उनके परिवारिक सदस्यों को लेकर अपनी फेसबुक पर दिए गए विवादित ब्यान पर सूरी को आड़े हाथों लेते हुए राष्ट्रीय सिख संगत (द) जिला अध्यक्ष युवराज सिंह संधू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सिख संगत (द) के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें सूरी द्वारा हिन्दू-सिख ऐकता भंग करने तथा धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले इस विवादास्पद ब्यान पर विस्तृत चर्चा करते हुए घोर निंदा की गई।
युवराज सिंह संधू ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुधीर सूरी द्वारा अपने फेसबुक पेज पर अपने परिवार को अच्छी परवरिश देने के लिए विदेशों में पैसा कमाने गए पंजाबी भाईचारे के लोगों तथा उनके परिवारिक सदस्यों को लेकर एक विवादित ब्यान अपलोड किया गया है, जिसमें ऐसे अपशब्द कहे गए हैं जिसे आम आदमी सुनना भी गवारा नहीं करता। सूरी के इस ब्यान से हिन्दू व सिख जगत के लोगों की जहाँ धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, वहीँ उनके द्वारा परिवारिक महिलाओं के बारे में बहुत ही घटिया अपशब्द बोले गए हैं। उन्होंने कहा कि सूरी के ब्यान से हिन्दू व सिख भाईचारे के लोगों में आक्रोश की लहर है। युवराज ने कहाकि सूरी को अपनी फेसबुक पर अपलोड किये गए इस ब्यान को तुरंत डिलीट कर सिख जगत से अपने दिए गए इस ब्यान पर माफ़ी मांगनी चाहिए। युवराज ने कहाकि इससे पंजाब का शान्तमय माहौल ख़राब होने का खतरा बढ़ गया है। युवराज सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मांग की कि पंजाबी भाईचारे के खिलाफ विवादित ब्यान देने वाले व हिन्दू-सिख ऐकता व पंजाब के शान्तमय माहौल के लिए खतरा पैदा करने वाले ऐसे शख्स सुधीर सूरी के खिलाफ पंजाब सरकार पर दबाव बना कर सख्त से सख्त कानूनी कारवाई करवाए। उन्होंने हिन्दू-सिख ऐकता व पंजाब की शांति के लिए सभी जत्थेबंदियों को आगे बढ़ कर सुधीर सूरी का विरोध करना चाहिए तथा इसके खिलाफ एकजुट होकर सरकार व प्रशासन पर कारवाई के लिए दबाव बनाना चाहिए। उन्होने कहा कि इस बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकरियों ने पंजाब सरकार तथा जिला प्रशासन से मांग की है कि शिव सेना नेता सुधीर सूरी के खिलाफ हिन्दू-सिख ऐकता भंग करने तथा धार्मिक भावनाओं को भडकाने का मामला दर्ज किया जाए तथा सख्त से सख्त कानूनी कारवाई की जाए। युवराज ने कहाकि अगर सरकार या प्रशासन ने सूरी के खिलाफ कारवाई नहीं की तो वह इन्साफ के लिए माननीय अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY