सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से अंतिम रस्में निभाने वाली प्रशासन की टीम को सामान भेंट

0
22
शिवराज सिंह बल्ल की उपस्थिति में प्रशासन को अपेक्षित सामान सौंपने और तरजीत सिंह ढिल्लों को सम्मानित करते हुए प्रधान सुखजिन्दर सिंह हेर, मनप्रीत संधू, नवजीत घई और अन्य।
  • करोना पीडितों के अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारी तरजीत सिंह ढिल्लों को भी किया सम्मानित

  • मुश्किल घड़ी में प्रशासन और आम लोगों का साथ देकर डा. ओबराए ने पेश की अहम मिसाल: बल्ल

अमृतसर, 7 जुलाई (पवित्रजोत): कोरोना महामारी कारण पैदा हुए हालातों के साथ जूझ रहे प्रशासन और आम लोगों की मदद के लिए एक बड़ी उम्मीद बन सामने आए दुबई के नांमवर कारोबारी और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्स्ट के संस्थापक डा.एस.पी. सिंह ओबराए की तरफ से गुरू नगरी अमृतसर में कोरोना कारण जान गवाने वाले लोगों की अंतिम रस्मों पूरी करने वाली सिवल प्रशासन की टीम को बड़ी मात्रा में सेहत सुरक्षा सम्बन्धित अपेक्षित समान देने के इलावा मृतक शरीरों का अंतिम संस्कार करने की सेवा निभाने वाले कर्मचारी तरजीत सिंह ढिल्लों को भी सम्मानित किया गया।
इस सबंधी जानकारी सांझी करते ट्रस्ट के मीडिया सलाहकार रविन्द्र सिंह रौबिन, ज़िला प्रधान सुखजिन्दर सिंह हेर, महासचिव मनप्रीत सिंह संधू, वित्त सचिव नवजीत सिंह घई ने बताया कि एस.डी.एम. शिवराज सिंह बल्ल ने ट्रस्ट के ध्यान में लाया था कि गुरू नगरी अमृतसर में कोरोना कारण मरने वाले बदकिस्मत लोगों की अंतिम रस्मे निभाने वाली ज़िला प्रशासन की टीम को सेहत सुरक्षा सबंधी ज़रुरी समान की ज़रूरत है। जिसको देखते हुए ट्रस्ट के संस्थापक डा.एस.पी. सिंह ओबराए की तरफ से ज़िला प्रसासन को 100 पी.पी.ई.किट्टें, 50 एन-95 मास्क, 2 हज़ार सर्जीकल दस्ताने और अलग-अलग तरह का 40 लीटर सैनेटाईज़र भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मौके अमृतसर में महरूम पदम भाई निर्मल सिंह खालसा के इलावा बाकी कोरोना पीडितों के मृतक शरीरों का अंतिम संस्कार करने में अहम भूमिका निभा कर इंसानियत की एक अलग मिसाल पेश करन वाले डिप्टी कमिश्नर दफ़्तर के ड्राईवर तरजीत सिंह ढिल्लों को भी ट्रस्ट की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है।
इस दौरान मौजूद एस.डी.एम. अमृतसर शिवराज सिंह बल्ल ने डा.एस.पी. सिंह ओबराए की तरफ से हर वर्ग की सबसे पहले और दिल खोल कर की जा रही बड़ी सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में अलग-अलग समय सिवल और पुलिस प्रशासन का साथ देने के इलावा मौजूदा हलातों कारण प्रभावित हुए आम लोगों की मदद कर सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक निवेकली मिसाल पेश की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY